if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का ट्यूटर बन जाना पतन का परिणाम

कतरास : श्री गंगा गोशाला में गोपाष्टमी शताब्दी महोत्सव के मौके पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को विद्या भास्कर स्वामी ने मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर व्यंग्य किया. कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के पूर्व यज्ञोपवित संस्कार दिया जाता है. शास्त्रों में सबके लिए संस्कार की व्यवस्था है. विद्यालय चले न चले लेकिन […]

कतरास : श्री गंगा गोशाला में गोपाष्टमी शताब्दी महोत्सव के मौके पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को विद्या भास्कर स्वामी ने मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर व्यंग्य किया. कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के पूर्व यज्ञोपवित संस्कार दिया जाता है. शास्त्रों में सबके लिए संस्कार की व्यवस्था है. विद्यालय चले न चले लेकिन जो विद्यार्थी अपराध में संलिप्त हो, उसे निष्कासित होना चाहिए. संसार के भ्रष्ट होने का परिणाम है कि शिक्षकों का स्तर गिर गया है.

शिक्षक टयूटर बन कर पढ़ाना चाहते हैं. इससे समाज का पतन हो रहा है. जो छात्र प्राइवेट नहीं पढ़ते, उसे फेल कर दिया जाता है. भगवान की कथा सुनने से ज्ञान बढ़ता है. मनुष्य को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए. मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, सचिव महेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय हेलिवाल, कृष्ण कन्हैया राय, विष्णु चौधरी आदि उपस्थित थे.
क्या कहती हैं श्रद्धालु
गोशाला में इस भव्य भागवत कथा सुनने से आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है.ज्ञान की गंगा में मै भी डुबकी लगा रही हूं. मैं तथा कई महिलाए इससे सुनने के लिए प्रतिदिन आ रही हूं. कथा सुन कर अभिभूत हैं श्रद्धालु.
पिंकी केसरी
यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ भजन का भी आनंद मिल रहा है. प्रवचनकर्ता विद्या भास्कर स्वामी बड़े विद्वान संत है. उनका प्रवचन सुन कर बहुत सारी धार्मिक-आध्यात्मिक जानकारी मिल रही है.
संगीता देवी
गोशाला में हमें कई धार्मिक प्रसंग सुनने को मिल रहे हैं, जो काफी प्रेरणादायक है. भागवत कथा के श्रवण से हमारा ज्ञान तथा विवेक बढ़ता है. इससे हमें शांति तथा सुखद अनुभूति होती है. कथा ज्ञानवर्धक है.
स्नेहा अग्रवाल
भागवत कथा के श्रवण से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है. इससे धर्म तथा आध्यात्मिक बातों की काफी जानकारी मिलती है. यहां आये प्रवचनकर्ता स्वामी जी के प्रवचन से हमें काफी कुछ सीखने को मिला.
रेखा अग्रवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें