कोंच : एसएसबी 29 बटालियन और कोंंच थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. युवक के पास से बाइक के अलावा एक देशी कट्टा और एक कारतूस मिला है. जानकारी के अनुसार, कोंच थाने की पुलिस को मनिअार बिगहा में कुछ संदिग्ध युवकों के छिपे होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिली.
Advertisement
बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, कट्टा बरामद
कोंच : एसएसबी 29 बटालियन और कोंंच थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. युवक के पास से बाइक के अलावा एक देशी कट्टा और एक कारतूस मिला है. जानकारी के अनुसार, कोंच थाने की पुलिस […]
इसके बाद हरकत में आयी एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर युवकों को धर दबोचने की तैयारी की. इसी क्रम में सभी भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने एक युवक को खदेड़ कर धर दबोचा. लेकिन, उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक बाइक और एक लोडेड कट्टा बरामद किया है.
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक धर्म राजकुमार नालंदा जिले के एकंगरसराय थाने के पाली पर गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक बाइक बरामद की गयी है, उसे चार दिन पहले इन लोगों द्वारा कुर्था थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. वहीं, गाड़ी की डिक्की से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. भागने वाले दो अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement