17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : वाटर प्रोजेक्ट से सुधरेगी पेयजल आपूर्ति, चल रहा काम

एडीबी ने दिये हैं 376 करोड़ रुपये, शहर में 450 किलोमीटर बिछायी जानी है पाइपलाइन गया : गया शहर की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) संपोषित गया वाटर प्रोजेक्ट योजना पर तेजी से काम हो रहा है. इस काम को देख रहे बुडको के अधिकारियों की मानें, तो […]

एडीबी ने दिये हैं 376 करोड़ रुपये, शहर में 450 किलोमीटर बिछायी जानी है पाइपलाइन
गया : गया शहर की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) संपोषित गया वाटर प्रोजेक्ट योजना पर तेजी से काम हो रहा है.
इस काम को देख रहे बुडको के अधिकारियों की मानें, तो योजनाबद्ध तरीके से चल रहे इस काम के पूरा होने के बाद शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो जायेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में एडीबी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 376 करोड़ रुपये सरकार को दिये थे. हालांकि यह प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हो सका है. यह प्रोजेक्ट 2021 तक पूरा हो जायेगा.
2048 की आबादी को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट एडीबी का गया वाटर प्रोजेक्ट गया शहर की 2048 की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अनुमान लगाया गया है कि शहर की आबादी 2048 तक आठ लाख को पार कर जायेगी. ऐसे में मौजूदा व्यवस्था के तहत इतनी बड़ी आबादी को शुद्ध पानी मुहैया कराना नगर निगम के लिए चुनौती होगा. इसके अलावा इस बात पर जोर दिया है कि गया शहर में जिन पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति हो रही है, उसे बदला जाना जरूरी हो गया है.
इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में 450 किलोमीटर नयी पाइपलाइन बिछायी जानी है. जानकारी के अनुसार अभी शहर के सात से आठ वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. हालांकि कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाने के क्रम में विवाद भी सामने आ चुका है. इसके अलावा कई वार्ड पार्षद पाइपलाइन बिछाने को लेकर एजेंसी पर आरोप लगा चुके हैं कि मानक के अनुसार पाइपलाइन नहीं बिछायी जा रही है.
योजना के प्रमुख बिंदुओं पर एक नजर
24 घंटे पानी की आपूर्ति
पानी की बरबादी पर पूर्णत: रोक
हर घर में पानी के लिए मीटर
एक न्यूनतम मासिक शुल्क का प्रावधान
बोले जनप्रतिनिधि
एडीबी के गया वाटर प्रोजेक्ट से निश्चित तौर पर शहर को काफी फायदा मिलेगा. समय-समय पर बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी ली जाती है. 2021 में प्राेजेक्ट पूरा होने के बाद इसका संचालन नगर निगम करेगा.
वीरेंद्र कुमार, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें