गया : रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम के पास से तीन एटीएम हैकर्स को एक क्लोन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से एटीएम कार्ड स्वैप करनेवाले एक्सटर्नल क्लोन, 40 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व दो एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये हैं.
बरामद एटीएम कार्ड में एक सुषमा कुमारी व एक सर्जन मांझी के नाम से है. आरपीएफ निरीक्षक एएस सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार लोगों में पिंटू कुमार व मुकेश कुमार टनकुप्पा थाने के खबड़ा गांव के रहनेवाले हैं. वहीं, तीसरा आरोपित विनोद कुमार फतेहपुर थाने के चौंडी गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार मुंबई के एक बीयर बार में काम करता था.