गया : इमाम हुसैन की शहादत की याद में बुधवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जंजीरी मातम किया. वहीं अकीदतमंदों ने अखाड़ा भी निकाला. या हुसैन, या हुसैन के नारों के साथ जंजीरी मातम में शामिल लोगों ने अपने शरीर को लहूलुहान करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. शहर के गंगामहल मुहल्ले के शाही मस्जिद से दोपहर मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बना.
Advertisement
फिजा में गूंज उठीं या हुसैन की सदाएं
गया : इमाम हुसैन की शहादत की याद में बुधवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जंजीरी मातम किया. वहीं अकीदतमंदों ने अखाड़ा भी निकाला. या हुसैन, या हुसैन के नारों के साथ जंजीरी मातम में शामिल लोगों ने अपने शरीर को लहूलुहान करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. शहर के गंगामहल मुहल्ले के […]
जुलूस गंगा महल, तुतबाड़ी व पंचायती अखाड़ा होते हुए करबला के पास पहुंचा. इसके बाद धीरे-धीरे या हुसैन के नारों के साथ अपनी छाती पीटते हुए युवकों का जत्था करबला पहुंचा. यहां पहुंच कर मातमी जुलूस समाप्त हो गया. इस दौरान जगह-जगह पर जुलूस में शामिल मातमी लोगों के लिए पानी व शरबत का इंतजाम किया.
अलग-अलग मुहल्लों से निकले अखाड़े : मुहर्रम की 11 वीं तारीख पर शहर के अलग-अलग मुहल्लों से अखाड़े निकाला गया. दोपहर बाद निकाले गये इन अखाड़ाें में शामिल लोगों का जोश देखने लायक था. इस दौरान कई लोग देश का झंडा लहराते नजर आये व भारत माता की जय का नारा भी लगाया.
पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस में शामिल लोग या हसन के नारों से आवाज बुलंद की. शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकला अखाड़ा करबला पहुंचा. देर रात तक कर्बला पर अखाड़े पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा. जुलूस को लेकर शहर के कई जगहों पर पुलिस की तैनाती रही. वहीं दूसरी ओर शहर के पंचायती आखड़ा स्थित कर्बला में वार्ड पार्षद चुन्नू खान के नेतृत्व में अखाड़े का स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement