मानपुर (गया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पोखरपर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात पारिवारिक विवाद में बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के श्मशान घाट पर चिता भी बना डाली. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को लग गयी.
Advertisement
मानपुर में बेटों ने बाप को पीट कर मार डाला
मानपुर (गया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पोखरपर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात पारिवारिक विवाद में बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के श्मशान घाट पर चिता भी बना डाली. इसी […]
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, पुलिस के सक्रिय होते ही परिवार के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये. मृतक की पहचान गोविंद बिंद के रूप में की गयी है. गोविंद बिंद बोरिंग मिस्त्री का काम करते थे. उनके चार बेटे व एक बेटी हैं.
चारों बेटे पिता से अलग रहते हैं. जानकारी मिली है कि गोविंद बिंद पिछले एक हफ्ते से अपनी पत्नी व बेटी से नाराज चल रहे थे और घर में खाना भी नहीं खा रहे थे. मंगलवार की रात गोविंद किसी बात को लेकर अपने चारों बेटों और उनकी पत्नियों से उलझ गये. मारपीट में गोविंद को काफी चोटें आयीं. आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे रात तक हंगामा होता रहा. इसके बाद सुबह पता चला कि गोविंद की मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष को रात में ही हो गयी थी जानकारी : सूत्रों के अनुसार, मृतक गोविंद का एक बेटा वर्तमान में मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष के घर में राज मिस्त्री का काम कर रहा है. घटना के बाद उसने थानाध्यक्ष को रात में ही जानकारी फोन से दे दी थी.
थानाध्यक्ष के कहने पर ही उसने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये दाह-संस्कार की तैयारी कर ली. जब आसपास के लोग सजग हुए, तो यह बात चारों तरफ फैल गयी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
क्या कहते हैं डीएसपी
इस संबंध में वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गये हैं. उसके गले व गर्दन पर सूजन थी. इससे स्पष्ट होता है कि हत्या की गयी है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने के बाद ही सही पता चलेगा. परिवार के सदस्य अगर आवेदन नहीं देते हैं, तो चौकीदार के बयान पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.
गंधार पोखरपर मुहल्ले की घटना
हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा
अंतिम संस्कार के लिए बना डाली चिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement