गया : ऑटो ड्राइवर की हत्या के विरोध में तीन दिनों से चल रही ऑटो ड्राइवरों की हड़ताल एसएसपी के आश्वासन के बाद बुधवार की रात खत्म हो गयी. ऑटो की हड़ताल के साथ मृतक ड्राइवर के परिजनों कार्रवाई नहीं होता देख भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की थी. इसके बाद जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल व शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि सह युवा राजद नेता विश्वनाथ यादव की पहल पर यूनियन नेता के साथ मृतक के परिजन बुधवार की शाम एसएसपी राजीव मिश्रा से मिलने पहुंचे.
Advertisement
बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रहीं 30 दुकानों पर चिपकाया नोटिस
गया : ऑटो ड्राइवर की हत्या के विरोध में तीन दिनों से चल रही ऑटो ड्राइवरों की हड़ताल एसएसपी के आश्वासन के बाद बुधवार की रात खत्म हो गयी. ऑटो की हड़ताल के साथ मृतक ड्राइवर के परिजनों कार्रवाई नहीं होता देख भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की थी. इसके बाद जदयू महानगर अध्यक्ष […]
जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल व शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि सह युवा राजद नेता विश्वनाथ यादव ने बताया कि प्रशासन को 15 दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार करने का समय दिया गया है. हालांकि एसएसपी ने बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही है. एसएसपी के आश्वासन व बातचीत से यूनियन व मृतक के परिजन पूरी तौर से आश्वस्त हैं.
इसके बाद यूनियन ने बुधवार की रात से हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. इसके साथ ही परिजन भूख हड़ताल के कार्यक्रम को स्थगित कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए थोड़ा समय देने का फैसला लिया है. यूनियन के नेताओं ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे. इस मौके पर यूनियन के सचिव इहतेशाम खां, दुर्गा यादव, मोहम्मद शहनवाज, रमण कुमार के साथ मृतक के पिता विजय प्रसाद आदि मौजूद थे.
पीड़ित परिजनों को दी आर्थिक सहायता : पीड़ित परिजनों को यूनियन के अध्यक्ष सह विधायक सुरेंद्र यादव की ओर से 25 हजार, जदयू नेता राजू वर्णवाल की ओर से 15 हजार व यूनियन की ओर से 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गयी है. इसके साथ ही यूनियन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि परिजन को किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर सहयोग दिया जायेगा.
हड़ताल के कारण हलकान रहे लोग
ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर आनेवाले के साथ बाजार पहुंचनेवाले लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ी. बाजार में इसका असर व्यापारियों पर भी पड़ रहा था. गौरतलब है कि रविवार की रात स्टेशन से सवारी लेकर चांदचौरा आते वक्त जनता कॉलोनी के रहनेवाले विजय प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे रवि कुमार की गोली मारकर अपराधियों ने नादरागंज मुहल्ले में हत्या कर दी थी.
इसके बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी थी. बुधवार से स्कूल ले जानेवाले ऑटो चालक भी हड़ताल पर चले गये थे. शहर में इ-रिक्शा भी नहीं चल रहा था. इसका फायदा उठा कर रिक्शा वाले मनमाना किराया वसूल रहे थे. एक-दो किलोमीटर ले जाने के लिए 100 से 150 रुपये तक किराया लिया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement