12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का करना चाहिए निर्वहन

बोधगया : शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को मगध विश्वविद्यालय में ‘वर्तमान परिवेश में छात्र-शिक्षक संबंध व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर एक संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें एमयू के डीएसडब्ल्यू सह प्रभारी कुलपति प्रो सत्यरतन प्रसाद सिंह व कुलसचिव कैप्टन जगत सिंह राणा बतौर मुख्य […]

बोधगया : शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को मगध विश्वविद्यालय में ‘वर्तमान परिवेश में छात्र-शिक्षक संबंध व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर एक संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें एमयू के डीएसडब्ल्यू सह प्रभारी कुलपति प्रो सत्यरतन प्रसाद सिंह व कुलसचिव कैप्टन जगत सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

संगोष्ठी में कुलसचिव ने कहा कि आज शिक्षकों व छात्रों के बीच परस्पर संबंध है और यह रिश्ता संसार का सबसे बेहतर रिश्ता है. उन्होंने कहा कि आज के शिक्षकों को अपनी कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए, जबकि छात्रों को भी एकलव्य की तरह गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए.
इस मौके पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व स्वामी विवेकानंद के मार्गों पर चल कर देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. उन्होंने संगोष्ठी के विषय की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाने चाहिए. इससे छात्रों में मानसिक विकास होता है.
आचार्य नारायण ब्रह्मचारी प्रथम व गफरूर अंसारी रहे दूसरे स्थान पर
संगोष्ठी के दौरान उपरोक्त विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएड के स्टूडेंट्स आचार्य नारायण ब्रह्मचारी पहले स्थान पर व मोहम्मद गफरूर अंसारी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जीबीएम कॉलेज की छात्रा प्रियंका अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं. प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.
संगोष्ठी में एमयू के सीनेट सदस्य रूपेश कुमार, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रामानंद यादव, विद्यार्थी परिषद के एमयू संगठन मंत्री गौरव प्रकाश , अध्यक्ष सुबोध पाठक, सूरज सिंह, संदीप कुमार, अजीत सिंह, राहुल कुमार, शशि कुमार, विदुषी कुमारी, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, श्रुति त्रिपाठी सहित बीएड के छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें