बोधगया : प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवास बनाने के लिए चयनित लाभुकों को 120 दिनों के अंदर आवास निर्माण कर लेने पर उन्हें 20 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे. यह राशि योजना में निर्धारित रुपये के अलावा इन्सेंटिव के रूप में होगी. वैसे, आवास योजना के लाभुकों को 30 वर्ग मीटर में दो कमरे, एक किचेन व एक शौचालय बनाने के लिए तीन किस्तों में कुल दो लाख रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं.
Advertisement
120 दिनों में घर बनानेवालों को अतिरिक्त मिलेंगे 20 हजार रुपये
बोधगया : प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवास बनाने के लिए चयनित लाभुकों को 120 दिनों के अंदर आवास निर्माण कर लेने पर उन्हें 20 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे. यह राशि योजना में निर्धारित रुपये के अलावा इन्सेंटिव के रूप में होगी. वैसे, आवास योजना के लाभुकों को 30 वर्ग मीटर में दो कमरे, […]
लेकिन, अगर कोई लाभुक कार्यादेश के बाद 120 दिनों के अंदर काम पूरा कर लेता है तो उसे दो लाख रुपये के अतिरिक्त 20 हजार रुपये भी दिये जायेंगे. इससे वह अपने आवास में कुछ अतिरिक्त काम करा सकेंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 में 13 व वार्ड संख्या 16 में 11 लाभुकों को आवास बनाने का कार्यादेश उपलब्ध कराया गया.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि कार्यादेश मिलने के बाद लाभुक को 15 दिनों के अंदर नींव की खुदाई करनी होती है और जांच के बाद उन्हें पहली किस्त में 50 हजार रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं.
इसके बाद 30 दिनों के अंदर उन्हें लेंथ लेवल तक पहुंचाने के बाद दूसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं. इस राशि से लाभुक को 60 दिनों के अंदर छत की ढलाई करानी होती है. इसके बाद तीसरी किस्त के रूप में आवास के प्लास्टर आदि के लिए लाभुक को 50 हजार रुपये दिये जाते हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नये आवासों का निर्माण भूकंप रोधी के रूप में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने लाभुकों को प्रोत्साहित करने के लिए 120 दिनों में आवास तैयार कर लेनेवालों को इन्सेंटिव के रूप में दो लाख रुपये के अतिरिक्त 20 हजार रुपये देने का निर्णय किया है.लाभुकों को इसका लाभ उठाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि अन्य वार्डों के चयनित लाभुकों को भी जल्द ही कार्यादेश आवंटित कर दिये जायेंगे. तैयारी पूरी कर ली गयी है. वार्ड संंख्या 16 व 19 में वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में लाभुकों को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कार्यादेश आवंटित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement