11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए लोग लगाएं पौधे : डीएम

मानपुर : अगस्त व सितंबर के महीने में जलसंकट ग्लोबल वाॅर्मिंग का नतीजा है. जलवायु परिवर्तन से खेती-किसानी से लेकर पशु पक्षी व मानव पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले में धान की रोपनी मात्र सात प्रतिशत हुई है. किसान धान की जगह पर अपने खेतों में वैकल्पिक फसल (सरसों, उरद, मक्का, अरहर, […]

मानपुर : अगस्त व सितंबर के महीने में जलसंकट ग्लोबल वाॅर्मिंग का नतीजा है. जलवायु परिवर्तन से खेती-किसानी से लेकर पशु पक्षी व मानव पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले में धान की रोपनी मात्र सात प्रतिशत हुई है. किसान धान की जगह पर अपने खेतों में वैकल्पिक फसल (सरसों, उरद, मक्का, अरहर, कुरथी) लगा कर लाभ लें.

सरकार किसानों को सुखाड़ को देखते हुए सहायता राशि देने को तत्पर है. कम होते जल स्तर रोकने के लिए किसान आगे आएं व अतिक्रमित आहर, पोखर, तालाब व जलाशयों को मुक्त कराने में सरकारी तंत्र की मदद करें. उक्त बातें डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी जन जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं.
मिट्टी जांच करने के बाद संतुलित उर्वरक का करें प्रयोग : डीएम ने किसानों से अपील की कि आप अपने खेतों में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग नहीं करें. इससे मिट्टी की सेहत खराब हो रही है. जैविक खेती कर आमदनी दोगुनी करें. जैविक खेती पर सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जायेगा. खेतों में सिंचाई के लिए किसान स्प्रिंकलर सिस्टम का प्रयोग करें. इससे पानी की बचत होगी. खेतों व तालाबों के मेड़ों पर पौधे लगाएं.
कृषि मंत्री ने बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों को किया संबोधित
कृषि विज्ञान केंद्र में मौजूद लोगों को प्रोजेक्टर व बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार किसानों को बाढ़ व सुखाड़ को देखते हुए सहायता राशि देने जा रही है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता सिंह, डीएफओ, डीएओ, जेडीओ, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ एसबी सिंह, डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ अनिल कुमार रवि, डॉ अशोक कुमार, डॉ देवेंद्र मंडल के अलावा सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें