गया : पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु रेल पुल से शनिवार को जीआरपी द्वारा बरामद किये गये शव की पहचान सासाराम जिले के मुसीदाबाद के रहनेवाले स्वर्गीय गिरजा प्रसाद सिंह के 27 वर्षीय बेटे रंजीत प्रसाद के रूप में की गयी है. मृत युवक के परिजन मुख्य तौर पर गया के सराय रोड में रहकर नर्तकी का काम करती हैं.
Advertisement
परिजनों ने सराय रोड किया जाम, पांच नर्तकियों पर हत्या कराने का आरोप
गया : पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु रेल पुल से शनिवार को जीआरपी द्वारा बरामद किये गये शव की पहचान सासाराम जिले के मुसीदाबाद के रहनेवाले स्वर्गीय गिरजा प्रसाद सिंह के 27 वर्षीय बेटे रंजीत प्रसाद के रूप में की गयी है. मृत युवक के परिजन मुख्य तौर पर गया के सराय रोड में रहकर नर्तकी […]
आक्रोशित परिजन रविवार को शव सड़क पर रखकर सराय रोड जाम कर हंगामा करने लगे. इसके बाद पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. रंजीत की मां शारदा देवी ने बताया कि उनका बेटा 30 अगस्त की शाम में 10 रुपये लेकर चाय पीने की बात कह कर निकला था. उसके बहुत देर तक वापस नहीं आने पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
एक सितंबर को जीआरपी से पता चला कि उनके बेटे के हुलिया का एक शव बरामद किया गया. फोटो दिखाने पर उनके बेटे का ही निकला. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सिकंदराबाद की एक शराब फैक्टरी में काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह गया लौटा था. सराय रोड में उसके परिवार के नर्तकी समाज के ही लोग दुश्मन हैं. भाड़े के अपराधियों से उनके बेटे की हत्या करायी गयी है.
सीएम के आगमन को लेकर काफी सक्रिय दिखी पुलिस
जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस किसी भी हाल में जाम को जल्द हटाना चाह रही थी, क्योंकि, कुछ ही देर में शहर में सीएम आनेवाले थे. पुलिस किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं देना चाह रही थी. लेकिन, आक्रोशित परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी से पहले जाम हटाने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पहुंचे कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कागज मंगवा कर बयान लिया. थानाध्यक्ष ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
यह कहना है थानाध्यक्ष का
कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक की भगिनी भाग्यश्री कुमारी ने हत्या करने का आरोप पांच लोगों पर लगाया है. इनमें यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाने के बसका गांव की रहनेवाली मोनी खातून, सोनी खातून, बिंदिया खातून, डिंपल खातून व सिंपल खातून शामिल हैं.
उक्त पांचों के पिता रमानी खातून हैं. सभी बहनें सराय रोड में नर्तकी का काम करती हैं. पीड़ित पक्ष ने बताया है कि पांचों ने साजिश रच कर किसी के माध्यम से हत्या करायी है. उन्होंने बताया कि जाम कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हटाया गया.
यहां एक-दूसरे के बीच चलती है अदावत
सूत्र बताते हैं कि नर्तकियों के बीच आपस में जम कर अदावत चलती है. समय-समय पर यहां आपस में मारपीट व खून-खराबा होना आम बात मानी जाती है. पिछले दिनों भी एक नर्तकी की हत्या दिन दहाड़े चाकू गोदकर कर दी गयी थी. उसमें भी काफी हंगामा हुआ था. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हर कोई अपने आप को सुपर दिखाने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकता है. इसमें सुपारी देकर भाड़े के गुंडों से मारपीट व हत्या कराना तक शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement