पटना/बोधगया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की 28 व 29 जून की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया और वायरल होकर सैकड़ों लोगों के पास पहुंच गया.
इसकी जानकारी विवि प्रशासन को मिली, तो आनन-फानन में बैठककर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त विषयों की परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. वहीं, शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार ली जायेंगी.
