नगर निगम सभागार में जलापूर्ति व साफ-सफाई को लेकर समीक्षा बैठक
गया : नगर निगम सभागार में शनिवार को जलापूर्ति व साफ-सफाई को लेकर समीक्षा बैठक हुई. मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड 40 के करसिल्ली मुहल्ला के लिए बुडको दंडीबाग में नयी बोरिंग करायेगा. इसका सारा खर्च नगर निगम वहन करेगा. इसके अलावा जहां भी तत्काल बोरिंग व पाइप लाइन विस्तार की योजना है उस पर काम शुरू करने पर सहमति बनी. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बैठक शुरू होने से पहले नगर आयुक्त कंचन कपूर को आश्वस्त किया कि वे सभी मिल जुल कर काम करेंगे.
इस पर नगर आयुक्त ने भी सहमति जतायी. मेयर ने कहा कि पैसों को लेकर अब कोई भी काम नहीं रूकेगा. उन्होंने बुडको के अधिकारियों से कहा कि अब हर हाल में जलापूर्ति के मामले में बेहतर काम करना है.
नगर निगम में सब कुछ ठीक हो गया है इसलिए अब सभी शहर के विकास से जुड़े मामलों पर काम पूरी जोश से शुरू करें. मॉनसून से पहले शहर के सभी वार्डों में छोटे नालों की सफाई पर चर्चा हुई. यह सहमति बनी कि जहां भी नालों की सफाई में एक हजार मजदूर लगाये जाने हैं वहां जमादार को 50 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान व एक हजार से कम मजदूर पर जमादार को 25 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया जाये.
इसके अलावा जो नाले छूट गये हैं, उसकी सूची भी मांगी गयी. इस बैठक में उप नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद , अजय कुमार, वार्ड पार्षद विनोद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मंजर, जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.