24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया ओटीए से पास आउट हुए 84 सैन्य अफसरों में दो भोजपुर व एक सारण के

गया : आेटीए, गया से शनिवार काे पास आउट हुए 84 सैन्य अधिकारियाें में तीन बिहार के हैं. इनमें दाे टीइएस व एक एससीआे काेर्स के हैं. बिहार के सैन्य अधिकारियाें में चंदन कुमार ने रजत मेडल भी हासिल किया है. चंदन भाेजपुर जिले के पीराे के रहनेवाले हैं फिलहाल भाेपाल में रहते हैं. पिताजी […]

गया : आेटीए, गया से शनिवार काे पास आउट हुए 84 सैन्य अधिकारियाें में तीन बिहार के हैं. इनमें दाे टीइएस व एक एससीआे काेर्स के हैं. बिहार के सैन्य अधिकारियाें में चंदन कुमार ने रजत मेडल भी हासिल किया है.
चंदन भाेजपुर जिले के पीराे के रहनेवाले हैं फिलहाल भाेपाल में रहते हैं. पिताजी भी आर्मी में थे. चंदन पुणे इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की. दाेबारा एक साल के लिए पुणे जा रहे हैं जबकि दूसरे ब्रजेश कुमार मिश्रा भी भाेजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के साेनवर्षा गांव के रहनेवाले हैं, फिलहाल पटना में आशियाना में उनके परिवार के लाेग रहते हैं.
इनके पिता विंदे मिश्रा हैं व माता विमला देवी हैं. इनकी पत्नी शशिकला उर्फ पिंकी ने काफी हाैसला बढ़ाया आैर छठी बार काेशिश करने के बाद अंतत: उन्हाेंने आर्मी ज्वाइन किया आैर अफसर बने. किशन कुमार पांडेय छपरा के हनुमानगंज मुहल्ले के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें