गया : अपराध व चोरी की घटनाओं में भी कमी लाने के लिए सघन छापेमारी व जांच अभियान जरूर चलाएं. अपराधियों को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उक्त बातें रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित रेल पुलिस अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बैठक में मौजूद थानाध्यक्षों से कही. उन्होंने रेल पुलिस अनुमंडल से जुड़े सभी रेल थानों के कांडों की समीक्षा भी की.
अपराधियों को चिह्नित कर करें कार्रवाई : रेल डीएसपी
गया : अपराध व चोरी की घटनाओं में भी कमी लाने के लिए सघन छापेमारी व जांच अभियान जरूर चलाएं. अपराधियों को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. उक्त बातें रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित रेल पुलिस अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी सुनील कुमार […]
साथ ही लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देश भी दिया. बैठक में रेलवे स्टेशनों के पहले सिग्नल पर ट्रेन रुकने के दौरान होनेवाली चोरी व छिनतई की घटनाओं पर विशेष नजर रखने के लिए रेल थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. बैठक में गया रेल पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, सासाराम रेल पुलिस निरीक्षक राम प्रमोद कुमार सासाराम रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, गया रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, तारेगना रेल थानाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement