बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मगध विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर 31 मई से छात्र-छात्राओं ने आवेदन करना शुरू कर दिया है और पहले दिन 1025 व दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक 2078 आवेदन प्राप्त हो चुके थे.
एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो सत्यरतन प्रसाद सिंह ने बताया कि एमयू के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि का इंतजार करने की जगह स्टूडेंट्स समय रहते अपना आवेदन कर दें.
अन्यथा अंतिम दिनों में सर्वर डाउन होने व अन्य किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण आवेदन भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और अंतिम तिथि भी गुजर सकती है. इस कारण स्नातक सत्र 2019-22 में नामांकन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार किये बगैर स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर दें.