घायलों का मगध मेडिकल में चल रहा इलाज
Advertisement
दो गांवों के लोगों में मारपीट एक की आंख फूटी
घायलों का मगध मेडिकल में चल रहा इलाज पुलिस कर रही छानबीन गया : शनिवार को सूर्यपूरा व खिरियावां गांव के लोगों में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हुए. दोनों पक्षों से घायल लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल एक व्यक्ति की आंख फूटने […]
पुलिस कर रही छानबीन
गया : शनिवार को सूर्यपूरा व खिरियावां गांव के लोगों में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हुए. दोनों पक्षों से घायल लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल एक व्यक्ति की आंख फूटने की बात भी सामने आ रही है. बोधगया थानाध्यक्ष शिवकुमार महतो ने बताया कि कुछ बातों को लेकर खिरियावां व सूर्यपूरा गांव के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों से इस भिड़ंत में कई लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आंख फूटने की जानकारी उनके पास नहीं है. हालांकि, इस संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है.
दोनों पक्षों से बयान लेकर केस दर्ज किया जायेगा. इधर, इस संबंध में सूर्यपूरा के रहनेवाले घायल मुन्ना मांझी ने बताया कि कुछ लड़के शराब पीकर खिरियावां से सूर्यपूरा गांव पहुंचे. महिलाओं से पानी मांगने लगे. पानी पीने के दौरान महिलाओं के साथ बदतमीजी की. विरोध करने पर उनके साथ रहे कुछ लड़के थोड़ी देर में डंडा व हॉकी स्टिक आदि लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसमें उसकी एक आंख फूट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement