21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : बाहर से दवा लाना अस्पताल की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल

प्रभावती में अराजक स्थिति देख भड़के जिलाधिकारी गया : प्रभावती अस्पताल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे डीएम अभिषेक सिंह अराजक स्थिति देख कर भड़क उठे. वहां मौजूद हेल्थ मैनेजर द्वारा बाथरूम खराब होने की शिकायत पर डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि शाम के बाद कोई डॉक्टर यहां रहता […]

प्रभावती में अराजक स्थिति देख भड़के जिलाधिकारी
गया : प्रभावती अस्पताल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे डीएम अभिषेक सिंह अराजक स्थिति देख कर भड़क उठे. वहां मौजूद हेल्थ मैनेजर द्वारा बाथरूम खराब होने की शिकायत पर डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि शाम के बाद कोई डॉक्टर यहां रहता नहीं और सुविधाओं की बात करते हैं. दवा की जांच करने भंडार में पहुंचे डीएम ने फार्मासिस्ट सत्येंद्र नारायण से दवा निर्गत रजिस्टर मांगी. उसमें 19 फरवरी के बाद कोई रेकॉर्ड अंकित नहीं किया गया था.
डीएम ने इस दौरान फार्मासिस्ट से कई सवाल पूछे, पर उसने एक का भी जवाब नहीं दिया. डीएम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. कटारी के रहनेवाले चंद्रेश यादव अपनी बच्ची का यहां ऑपरेशन कराने पहुंचे हैं. उन्होंने डीएम से शिकायत की कि यहां बंध्याकरण के समय केटामिन, डाइजीपाम, कटगट (धागा) को बाहर से लाने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद डीएम भड़क गये और वहां मौजूद प्रभारी अधीक्षक डॉ सत्येंद्र कुमार चौधरी को जल्द स्थिति सुधार लाने की बात कही.
प्रसव कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर खाली, एसी खराब : प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर खाली पाया गया. वहीं प्रसव कक्ष में लगे दो में से एक एसी खराब मिला. इस पर डीएम ने प्रभारी अधीक्षक को फटकार लगायी. इस व्यवस्था के लिए नाराजगी जताते हुए इसमें जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों से अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा सभी सुविधाएं निःशुल्क मुहैया करायी जाती हैं, तो फिर बाहर से दवा या सामग्री लाने को कहना अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.
इसके साथ मरीजों के बेड पर चादर नहीं होने और लोगों के जगह-जगह बैठे रहने पर भी डीएम ने नाराजगी जतायी. अस्पताल में हाजिरी के लिए लगायी गयी बायोमीटरिक मशीन भी खराब मिली. इसमें सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई का आदेश प्रभारी अधीक्षक को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें