गया : वरिष्ठ पत्रकार व कवि सुनील सौरभ की पुत्री सुरभि कुमारी की काव्य कृति ‘हम भी उड़ान भर लेंगे’ का चयन मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा विभाग) द्वारा संचालित अनुदान योजना-2018-19 के तहत किया गया है. शनिवार को पटना में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी ने सुरभि को सम्मानित किया.
सुरभि की इस काव्य कृति में 40 कविताएं शामिल हैं. गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ की कृति ‘गया: जहां इतिहास बोलता है’ को भी राजभाषा विभाग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. सुरभि की इस सफलता पर कवि मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है और कहा कि सुरभि ने गया का मान बढ़ाया है.