23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : चाकू से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

गया : सितंबर 2018 को पेट में चाकू मारकर घायल किये गये युवक की मौत बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मगध मेडिकल अस्पताल में हो गयी. शुरू में इलाज के बाद राहत मिलने पर वह घर चला आया, चार फरवरी को उसकी फिर दिक्कत बढ़ने पर मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]

गया : सितंबर 2018 को पेट में चाकू मारकर घायल किये गये युवक की मौत बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मगध मेडिकल अस्पताल में हो गयी. शुरू में इलाज के बाद राहत मिलने पर वह घर चला आया, चार फरवरी को उसकी फिर दिक्कत बढ़ने पर मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक गेवाल बिगहा पाइनपर मुहल्ले का रहनेवाला सुजीत दास बताया जाता है. छह माह पहले गेवाल बिगहा में सुजीत दास को सौरभ कुमार व विक्की कुमार ने चाकू मार कर घायल कर दिया था.

घायल का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जा रहा था. इस संबंध में सौरभ व विक्की पर रामपुर थाने में केस दर्ज कराया गया था. उस वक्त ही सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. विक्की इस मामले में अब तक फरार ही है. मृतक की मां राजवंशी देवी ने बताया कि उसके बेटे का दो बार ऑपरेशन मगध मेडिकल अस्पताल में किया गया.

पैसा इतना नहीं था कि बाहर ले जाकर इलाज कराते. उन्होंने बताया कि उनके बेटा ही कमाने वाला था. अब उसकी पत्नी किरण देवी, तीन बेटा व एक बेटी का लालन-पालन कैसे होगा. मृतक के बच्चों में छह वर्षीय दिव्या, पांच वर्षीय अंशु, तीन वर्षीय सोनू व डेढ़ वर्षीय शमीम शामिल है. इधर पत्नी का रो-रो कर हाल बुरा था.

पीड़ित परिवार से पूर्व पार्षद राकेश कुमार चंद्रवंशी ने मिल कर सांत्वना दी व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि चार फरवरी को सुजीत दास की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में लाया गया था. यहां उसकी मौत बुधवार की देर रात हो गयी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें