गया : नेहरू युवा केंद्र संगठन व सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ब्रीफिंग सत्र 2018-2019 का आयोजन शहर के चांद चौरा स्थित शकुंतला पैलेस में किया गया.
इसका उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अंजनी कुमार, जिला परिषद सदस्य अजीत कुमार व जितेंद्र देव गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अंजनी कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है और वह एक अच्छे इंसान बनते हैं.
जो राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझ पाते हैं. इस कार्यक्रम में कुल 20 जनजातीय प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. सात दिवसीय शैक्षणिक शिविर लग रहा है.