10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : सलेमपुर में वेल्डर की हत्या, आगजनी व सड़क जाम

मानपुर (गया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर मुहल्ले के रहने वाले वेल्डर मोहम्मद वसीम उर्फ पिंटू (30) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके सिर को भी कुचलने का प्रयास किया. बाद में शव को सलेमपुर स्थित एक अर्धनिर्मित मकान के अंदर फेंक दिया. घटना की जानकारी मंगलवार को […]

मानपुर (गया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर मुहल्ले के रहने वाले वेल्डर मोहम्मद वसीम उर्फ पिंटू (30) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके सिर को भी कुचलने का प्रयास किया. बाद में शव को सलेमपुर स्थित एक अर्धनिर्मित मकान के अंदर फेंक दिया. घटना की जानकारी मंगलवार को जैसे ही परिजनों व मुहल्ले के लोगों को मिली, तो वे आक्रोशित हो गये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए एनएच को सुरहरी मोड़ के समीप जाम कर दिया.

इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे व घटना के बारे में जांच प्रारंभ कर दी. करीब पांच घंटे बाद पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

जांच के लिए लिये खून के नमूने
इधर, पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास के इलाके में बिखरे खून के नमूने जांच के लिए उठाये गये. पुलिस मृतक पिंटू की बाइक व मोबाइल के बारे में जांच करने में जुट गयी है, जो गायब है. डीएसपी को पिंटू के पिता मोहम्मद शमीम ने हत्या में पिंटू के ससुरालवालों के हाथ होने की आशंका जतायी है. पुलिस पिंटू के ससुराल सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज में छापेमारी करने में जुट गयी है.
स्क्वाड डॉग से की गयी जांच
घटनास्थल मृतक के घर से महज पांच सौ गज दूर है. स्क्वाड डॉग (डोडो) मृतक के शरीर को सूंघने के बाद आस-पास के इलाके की घनी झाड़ियों में पहुंचा. रास्ते में काफी दूर तक खून के छींटे देखे गये. इससे पुलिस ने हत्या दूसरी जगह कर शव को अर्धनिर्मित घर में ठिकाने लगाने तक पहुंच गयी. मामले में पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
प्रदर्शनकारियों ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया व उचित मुआवजा के अलावा हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार पारिवारिक लाभ व तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिये. इधर, जाम के कारण दोनों तरफ दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारेें लगी रहीं. जाम में स्कूली बसों के अलावा पर्यटक वाहन भी फंसे रहे.
मानपुर में बढ़ते अपराध का जिम्मेदार प्रशासन : कन्हैया
इधर, मानपुर संघर्ष मोर्चा व युवा शक्ति के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने मानपुर में गिरती विधि व्यवस्था का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को बताया है. कन्हैया ने बयान जारी कर बताया कि मानपुर के अंदर हत्या, लूट व चोरी की घटना आम बात हो गयी है. अपराधियों को कुछ सफेदपोश लोग संरक्षण देने में लगे हैं. पिछले एक माह में ही मानपुर में आधा दर्जन हत्याएं हो चुकी हैं.
इधर, सलेमपुर के रहनेवाले मोहम्मद बशीम उर्फ पिंटू की हत्या कर दी गयी. मानपुर के चुन्नू पासवान की हत्या करनेवाले अपराधी खुलेआम धूम रहे हैं. अंजना हत्याकांड का अब तक पूर्ण उद्भेदन नहीं हो सका. रोहित की हत्या के आरोपित फरार हैं.
भुसुंंडा के राजेंद्र चौधरी की हत्या के बारे में पुलिस जांच करना भी मुनासिब नहीं समझी, तो अपराधियों का हौसला बढ़ता गया. इसी का नतीजा पिंटू की हत्या है. कन्हैया ने बताया कि मानपुर के तमाम व्यापारी, सामाजिक संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधि एक बैठक कर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
मृतक ने कर रखी थीं दो शादियां
मृतक मोहम्मद शमीम ने दो शादियां की थीं. वह वर्तमान में जगजीवन कॉलेज के पास ग्रिल गेट व शटर बनाने की दुकान चलाता था. उसकी पहली पत्नी रिज्जवाना खातून गया शहर के नादरागंज मुहल्ले की रहने वाली है. उसके तीन बच्चे हैं.
पहली पत्नी गर्भवती भी है. इधर, दूसरी पत्नी चंदौती थाना क्षेत्र के तकिया गांव की रहनेवाली है. उसके भी दो छोटे बच्चे हैं. लेकिन, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.
न्यायालय में मामला चला व अंत में पंचायत के बाद विवाद को समाप्त किया गया. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पिंटू शाम में घर से बाइक से निकला था. उसकी बाइक व मोबाइल का पता नहीं है. मृतक के पैकेट से पुलिस ने एक मोबाइल, पर्स व कागजात को जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें