बोधगया : गया एयरपोर्ट के रनवे का विस्तारीकरण को लेकर सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन की मापी करने गयी पुलिस व अमीन को किसानों का विरोध झेलना पड़ा. मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर अंचल के पदाधिकारी अमीनों को लेकर विशुनगंज पहुंचे थे. इससे पहले कि जमीन की मापी की जाती, किसानों का हुजूम जमा हो गया व उचित मुआवजा नहीं मिलने का हवाला देते हुए जमीन मापी का विरोध कर दिया.
किसानों के विरोध के बाद पूरी जमीन की मापी नहीं हो सकी और पदाधिकारी वापस लौट गये. हालांकि, इस बारे में मेडिकल थानाध्यक्ष डीएसपी रंजीत कुमार ने बताया कि किसानों ने मापी का विरोध किया, पर सात एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है और केवल सात एकड़ जमीन की ही मापी की गयी.
अन्य जमीन, जिस पर अदालत में मामला लंबित है, उसकी मापी नहीं की गयी. मुआवजे से सवाल पर विशुनगंज के कई किसानों ने बताया कि उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिये जाने के कारण उन्होंने इसका विरोध किया है. किसानों का नेतृत्व विशुनगंज के ग्रामीण किसान सह युवा जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा ने किया.
उन्होंने कहा कि काफी संख्या में किसान प्रभावित हैं. इस अवसर छोटेलाल पंडित, सिकंदर प्रसाद, ललन पंडित, सतीश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय पंडित, राजू कुमार, संजय कुमार दत्त, बालदेव महतो व छोटू महतो सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.