गुरुआ : गुरुआ के मठ स्थित महुआ फील्ड में बीएन क्रिकेट क्लब के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें फाइनल मैच गुरुआ व सिमारू की टीमों के बीच खेला गया. गुरुआ की टीम ने टॉस जीत कर 12 ओवरों में 90 रन बनाये. जवाब में सिमारु की टीम 80 रनों पर ही सिमट गयी.
इस संबंध में आयोजक बबलू कुमार व संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार, रंजीत रंजन, मुखिया मुरारी प्रसाद ,जदयू नेता संजीव कुमार, भाजपा नेता आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से शील्ड देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पिंटू कुमार, विनय कुमार, विनय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.