बोधगया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को तक्षशिला स्कूल में आयोजित जश्न-ए-बचपन कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. इंटर स्कूल प्रतियोगिता में डीपीएस, नाजरेथ, डीएवी मेडिकल,रोटरी, हॉरिजन,जयहिंद, तक्षशिला , शारदा, ज्ञानदीप, ब्रिटिश, सूर्याभारती, लोयला, सेंट्रल स्कूल, मार्बल, हंसराज, मानव भारती, ज्ञान भारती, विद्या ज्योति, एसटीएमजी, जीबीआरसी, नेशनल हेराल्ड, सुभाष इंटरनेशनल, जीवन विकास विद्यापीठ, अमर ज्योति, एलिगेंट , राजहंस आदि स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.
प्रतियोगिता के तहत कोलाज, एकल नृत्य, एकल गायन, चित्रकारी, क्राफ्ट फैंसी ड्रेस, क्विज, फोटोग्राफी, रंगोली, नाटक, अभिनय, इंस्ट्रुमेंटल, कहानी व कविता लेखन के साथ ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन तक्षशिला के प्राचार्य नीरज गुप्ता व विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मौजूद अभिभावकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से अभिभावकों को मुग्ध कर दिया.