बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा बौद्ध महोत्सव की तैयारी का बुधवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने जायजा लिया. इस दौरान मंच की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही पंडाल में पीछे के दर्शकों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया गया.
कार्यक्रम के लिए तैयार किये गये पंडाल में मुख्यमंत्री सहित अन्य अति विशिष्ट लोगों के बैठने की जगह तय करने के साथ ही मीडिया, विदेशी दर्शक, बौद्ध भिक्षु,महिला दीर्घा व अन्य दर्शकों के बैठने का स्थान तय कर समुचित घेराबंदी कराने का निर्देश दिया गया.पंडाल में दर्शकों के लिए आठ हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम के दौरान पब्लिक दीर्घा में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने को कहा गया व कालचक्र मैदान के सभी इंट्री प्वाइंटों पर मेटल डिटेक्टर लगाने को कहा गया. पंडाल के अंदर मुकम्मल रूप से सजावट करने व पंचशील पताकों से सजाने को कहा गया
निर्देश दिया गया कि गेट नंबर एक से मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अति विशिष्ट लोगों का प्रवेश होगा. इसी तरह गेट नंबर दो से वीआइपी व मीडिया की इंट्री करायी जायेगी. गेट नंबर तीन से विदेशी दर्शक, भिक्षु व कलाकारों को प्रवेश दिया जायेगा. इसके बाद मैदान के अन्य सभी गेट आम दर्शकों के लिए खुला रहेगा.