10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी : दुकान में लगी आग, सारा सामान जल कर राख

देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था दुकानदार शेरघाटी : शहर की गोलाबाजार नारायण कॉलोनी के निकट शुक्रवार की देर रात सुरेंद्र हार्डवेयर में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया. दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर आ गये […]

देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था दुकानदार

शेरघाटी : शहर की गोलाबाजार नारायण कॉलोनी के निकट शुक्रवार की देर रात सुरेंद्र हार्डवेयर में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया. दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर आ गये थे.

लगभग सवा नौ बजे रात में लोगों ने मोबाइल से सूचना दी कि दुकान में आग लगी है. जब तक घर से पहुंचते आग दुकान के चारों ओर फैल चुकी थी. दुकान में पीभीसी पाइप, पेंट, थीनर जैसे पदार्थ रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. अग्निशामक कार्यालय शेरघाटी को फोन किया, तो दमकल गाड़ी को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया.

तब तक आग बेकाबू हो हो गयी. दो मंजिला दुकान में आग लगने के बाद आस-पास के घरों में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गये. फिर दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन, संभावना व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मात्र दो लाख का बीमा था और बीमा के लिए लगातार यूको बैंक से संपर्क कर रहे थे. लेकिन हो नहीं सका था.

सौगात

1922 में पहली, तो 2019 में मिली दूसरी यात्री ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आेडिशा के बारीपदा से टाटानगर-बादामपहाड़ डेमू का ऑनलाइन का उद्घाटन किया. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार मौजूद थीं. इस रेलवे लाइन पर सबसे पहले 1922 में यात्री ट्रेन चलायी गयी थी, जिसके बाद 2019 में दूसरी यात्री ट्रेन इस लाइन पर चलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें