21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने अफसरों के साथ की बैठक, किसानों को राहत, सुखाड़ राहत इनपुट सब्सिडी के लिए अब 30 तक दें आवेदन

गया : अतिथि गृह(सर्किट हाउस) में शनिवार काे कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियाें के साथ बैठक की. उन्हाेंने मौजूद पदाधिकारियाें से सुखाड़ की स्थिति में इनपुट सब्सिडी के लिए अॉनलाइन आवेदन, डीजल सब्सिडी, बीज वितरण व बिहार फसल सहायता याेजना की बारी-बारी से समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि राज्य […]

गया : अतिथि गृह(सर्किट हाउस) में शनिवार काे कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियाें के साथ बैठक की. उन्हाेंने मौजूद पदाधिकारियाें से सुखाड़ की स्थिति में इनपुट सब्सिडी के लिए अॉनलाइन आवेदन, डीजल सब्सिडी, बीज वितरण व बिहार फसल सहायता याेजना की बारी-बारी से समीक्षा की.
मंत्री ने बताया कि राज्य के 38 जिलाें में से 24 जिलाें में 275 प्रखंडाें में इनपुट सब्सिडी का लाभ सभी पंजीकृत किसानाें व इस याेजना का अॉनलाइन आवेदन करनेवाले किसानाें काे दिया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि याेजना का लाभ अधिक-से-अधिक किसान उठा सकें, इसके लिए किसानाें के अॉनलाइन आवेदन लेने की तिथि 25 नवंबर से बढ़ा कर 30 नवंबर तक कर दी गयी है.
रबी फसलाें के लिए नि:शुल्क मिल रहा बीज
कृषि विभाग के मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शष्य) आभांसु सी जैन ने बताया कि प्रमंडल के 61 में 47 प्रखंड सूखा प्रभावित हैं. इनमें गया के सभी 24 प्रखंड शामिल हैं. उन्हाेंने बताया कि इनपुट सब्सिडी याेजना के तहत असिंचित क्षेत्र के किसानाें काे प्रति हेक्टेयर 6800 रुपये व सिंचित क्षेत्र के किसानाें काे प्रति हेक्टेयर 13500 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. एक किसान अधिकतम दाे हेक्टेयर के लिए ही लाभ ले सकते हैं.
उन्हाेंने बताया कि आकस्मिक फसल याेजना के तहत किसानाें के बीच रबी फसलाें के बीज का नि:शुल्क वितरण भी कराया जा रहा है. इस माैके पर पाैधा संरक्षण विभाग के उप निदेशक मुकेश कुमार, उद्यान विभाग के उप निदेशक राकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशाेक कुमार सिन्हा, आत्मा के परियाेजना निदेशक शिवदत्त कुमार सिन्हा, भूमि संरक्षण (कृषि अभियंत्रण) के उप निदेशक विजय प्रकाश के अलावा अधिकारियाें में आेम प्रकाश मिश्रा, ब्रजेश कुमार, जीवकांत झा, नीरज कुमार वर्मा, सुदामा सिंह सहित अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें