7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पर ईंट से वार, चली गयी जान

वजीरगंज : अमैठी पंचायत स्थित बुधौल गांव में एक 55 वर्षीय महिला सारो देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके पति ने हत्या का आरोप अपने छोटे भाई के लड़के पर लगाया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आपसी विवाद के दौरान भाई के लड़के […]

वजीरगंज : अमैठी पंचायत स्थित बुधौल गांव में एक 55 वर्षीय महिला सारो देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके पति ने हत्या का आरोप अपने छोटे भाई के लड़के पर लगाया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आपसी विवाद के दौरान भाई के लड़के ने उसकी पत्नी पर ईंट मारा जिससे उसकी मौत हो गयी.
हालांकि मृतका के बदन पर कहीं भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वह मामले की जांच में जुट गयी है. गांव के लोग मृतका के पति के आरोप को हजम नहीं कर पा रहे हैं.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सारो देवी बुधवार की सुबह आठ बजे गांव के ही एक दुकान से कुछ सामान की खरीदारी कर जाते हुए देखी गयी थी लेकिन, इसके कुछ ही देर बाद सारो देवी की मौत खबर गांव में फैल गयी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. सभी लोग अचानक हुई मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि महिला की मौत की घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. मृतका रघुनंदन चौहान उर्फ गुरुलाल चौहान की पत्नी थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गुरुलाल चौहान ने पुलिस को आवेदन दिया है कि उसके छोटे भाई राजेंद्र चौहान के पुत्र विक्रम ने आपसी विवाद के दौरान ईंट से उसकी पत्नी मारा. इससे उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से दोनों भाई के बीच विवाद चल रहा था. रघुनंदन चौहान अपने छोटे भाई की पत्नी को डायन बता कर झगड़ा करता रहता था. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. हत्या का स्पष्ट नहीं हो सका है. तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें