17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आपका प्रशासन, आपके द्वार” कार्यक्रम पर उठायी उंगली, माओवादियों का सवाल – अब तक लुटुआ में क्यों नहीं है स्वास्थ्य केंद्र व सिंचाई की सुविधा

बांकेबाजार/इमामगंज : बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थानों पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने सोमवार की रात हस्त लिखित पोस्टर चिपका कर आगामी 22 नवंबर को लुटुआ में आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में जनता को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सवाल करने को कहा है. यह पोस्टर डोंगिला बथान, प्राथमिक विद्यालय भलुहार, […]

बांकेबाजार/इमामगंज : बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थानों पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने सोमवार की रात हस्त लिखित पोस्टर चिपका कर आगामी 22 नवंबर को लुटुआ में आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में जनता को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सवाल करने को कहा है. यह पोस्टर डोंगिला बथान, प्राथमिक विद्यालय भलुहार, टंडवा रोड़ सहित कई स्थानों पर चिपकाया गया है.
भाकपा माओवादी के मध्य जोनल कमेटी के हस्तलिखित पर्चे में लिखा है कि इस कार्यक्रम में आपके द्वारा ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नियोजन मेला व आधार केंद्र सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे.
पोस्टर में लिखा गया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर आलाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से सवाल करें कि आपको चुनाव जितने पर कितने रुपये खर्च हुए और इसकी भरपाई कैसे करते हैं ?
व्यापक पैमाने पर शराब माफियाओं द्वारा शराब भट्ठी चलावायी जा रही है. जंगलों में लकड़ी की कटाई तथा पत्थर की तोड़ाई से जंगल नष्ट हो रहा है. इससे जंगल में रह रहे लोगों को जीविकोपार्जन के फल फूल, पियार, आंवला, हरे, बहेरा, केंदु पत्ता, सखुआ के पत्ता, महुलान पत्ता व सूखा लकड़ी लाने पर रोक लगायी जा रही है.
माओवादियों के नाम पर लोगों को झूठे केस में फंसा कर जेलों में डाला जा रहा है. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि फर्जी मुठभेड़ में महादलितों भूमिहीन कारू सिंह भोक्ता, कारू भुइंया, साधु भुइंया, सुदामा भुइंया, अवधेश भुइंया, फूलचंद भुइंया आदि को सीआरपीएफ द्वारा हत्या की गयी है. अब इनके बाल बच्चे भीख मांगने पर विवश हैं? क्या इन लोग माओवादी थे?
पोस्टर में पर्यावरण दूषित होने व इससे होनेवाले घातक बीमारियों का शिकार हो रहे वनवासी लोगों की जिम्मेदारी का भी सवाल उठाया है और अंत में लुटुआ क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र, सिंचाई की सुविधा नहीं होने पर भी सवाल उठाया है.
माओवादियों के निशाने पर आलाधिकारी !
गया. इमामगंज प्रखंड के सलैया में आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार की सफलता के बाद डीएम अभिषेक सिंह ने बांकेबाजार के लुटुआ में उक्त आयोजन कराने का फैसला लिया था. 22 नवंबर को लुटुआ में आयोजित होनेवाले आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर भाकपा-माओवादी संगठन ने विभिन्न स्थानों पर पर्चा चिपका कर डीएम सहित अन्य अधिकारियों को निशाने पर ले लिया है.
इमामगंज थाना क्षेत्र के गुरिया बाजार में भाकपा माओवादी संगठन की मध्य जोनल कमेटी ने आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध करते हुए पर्चा चिपकाया है. हालांकि, माओवादियों ने पोस्टर के जरिये आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का नेतृत्व करनेवाले डीएम अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कोई फरमान जारी नहीं किया है.
लेकिन, माओवादी संगठन से इमामगंज व बांकेबाजार सहित कई क्षेत्रों में उक्त कार्यक्रम को लेकर पोस्टरबाजी कर प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. अब देखना है कि 22 नवंबर को लुटुआ में आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम होता है या नहीं. हालांकि, पोस्टर व पर्चा के जरिये माआेवादियों ने जनता से कई सवाल किया है. सवालों के जरिये माओवादियों ने लोगों से अपने मुद्दे पर जन समर्थन हासिल करने का प्रयास किया है. अब देखना है कि 22 नवंबर को आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वार में आम लोग शामिल होते हैं या नहीं.
लूुटुआ में ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ कल
गया. बांकेबाजार के लुटुआ सीआरपीएफ कैंप के पास 22 नवंबर काे मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. बिहार सरकार की योजना व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केंद्रीय सहायता योजना (एससीए) के तहत लुटुवा सीआरपीएफ कैंप के समीप लगाये जा रहे इस कैंप में लुटुवा, बरहेता, गोइठा, तिलैया, टंडवा पंचायत के आम नागरिकों के लिए दिन के 11 बजे से मेगा प्रशासनिक कैंप -सह- स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है. उद्घाटन डीएम अभिषेक सिंह करेंगे. इस योजना का नाम ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ है.
पोस्टर के मामले में पुलिस अनभिज्ञ
पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि बेरोजगारी, भुखमरी, कुपोषण, शराबी, पुलिस अत्याचार जोरों पर हैं. क्या एक दिन का झूठा लोलीपॉप देने से लुटुआ की जनता गरीबी, भुखमरी, कुपोषण, बेरोजगारी से मुक्त हो जायेगी. इधर, इस इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा से पोस्टर मामले में पूछे जाने पर अपनी अनभिज्ञता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें