23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत में आड़े आ रहा मकान का पिलर, बढ़ी परेशानी

गया : दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से मंगलागौरी टंकी तक पानी पहुंचाने वाली राइजिंग पाइपलाइन में विस्फोट हुए एक सप्ताह से अधिक समय गुजर गया है. निगम के कर्मचारी को पाइपलाइन मरम्मत करने में पसीने छूट रहे हैं. इधर, नारायणचुआं, मंगलागौरी, चांदचौरा,लखनपुरा व घुघरीटांड़ के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बाधित है. इसके बाद भी अधिकारी कोई […]

गया : दंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से मंगलागौरी टंकी तक पानी पहुंचाने वाली राइजिंग पाइपलाइन में विस्फोट हुए एक सप्ताह से अधिक समय गुजर गया है. निगम के कर्मचारी को पाइपलाइन मरम्मत करने में पसीने छूट रहे हैं. इधर, नारायणचुआं, मंगलागौरी, चांदचौरा,लखनपुरा व घुघरीटांड़ के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बाधित है. इसके बाद भी अधिकारी कोई कड़ा फैसला लेने से परहेज कर रहे हैं.
जल व्यवस्था देख रहे प्रभारी कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पाइपलाइन में मेजर विस्फोट हुआ है. इसका मुख्य कारण है कि पाइपलाइन पर ही मकान का पिलर दे दिया गया है और दबाव के कारण ही विस्फोट हुआ. उसे ठीक करने में डर बना हुआ है कि मकान न गिर जाये.
उन्होंने बताया कि पाइप बदलने के लिए मकान के पिलर को हटाना होगा. इसके बिना पाइपलाइन बदलना संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे रविवार को प्रयास किया जायेगा कि किसी तरह पाइप की बेल्डिंग की जा सके. इधर निगम के जानकार सूत्र बताते हैं कि पाइप लाइन मंगलागौरी तक ले जाने के लिए जलापूर्ति केंद्र के सामने से बाइपास तक पाइप बिछाते समय निगम ने 35 फूट जमीन की खरीदी थी.
उसी 35 फुट के अंदर से पाइप लाइन को निकाला गया है. जिस पर लोगों ने अवैध तरीके से मकान-दुकान खड़ा कर रखी है. इसके बाद भी निगम के अधिकारी अब तक पाइपलाइन के ऊपर से अवैध निर्माण को नहीं हटवा सके हैं. कई दिनों से कर्मचारी पाइप लाइन के मरम्मत करने में जुटे हुए हैं लेकिन, किसी की हिम्मत नहीं हो रही कि पाइपलाइन को बदलने में किसी तरह का रिस्क लिया जाये.
गया : माड़नपुर मुहल्ले के लट्टू गली की रहनेवाली महिला किरण देवी ने सिटी एसपी कार्यालय पहुंच कर गुहार लगायी कि उसके मकान पर मुहल्ले के ही एक दबंग ने कब्जा कर रखा है. उसे मुक्त करा दें (तस्वीर ऊपर). सिटी एसपी अनिल कुमार के कार्यालय के बाहर किरण देवी ने बताया कि उसके मकान पर मुहल्ले के एक दबंग ने गलत कागजात बना कर कब्जा कर लिया है. कई बार थाने गयी अधिकारियों से मिली उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले उसके साथ दबंगों ने मारपीट की व जाति-सूचक शब्द का प्रयोग किया.
इसके खिलाफ एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि थाने से अब तक कार्रवाई का आश्वासन भर मिला है. बार-बार जाने पर कहते हैं कि कुछ पैसा लेकर जमीन छोड़ दो. केस करने व अधिकारियों से शिकायत करने पर दबंग जान मारने की धमकी दे रहे हैं. महिला को सिटी एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें