Advertisement
आठ वर्ष की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत दवा देकर हत्या करने का आरोप
फतेहपुर : थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां इलाज करा रही आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि डोभा टांड़ के रहनेवाले रवींद्र यादव की आठ वर्षीय बेटी ब्यूटी कुमारी को […]
फतेहपुर : थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां इलाज करा रही आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि डोभा टांड़ के रहनेवाले रवींद्र यादव की आठ वर्षीय बेटी ब्यूटी कुमारी को बुखार की शिकायत पर बोकी मोड़ स्थित डॉ रामप्रवेश प्रसाद के यहां इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा ट्रैक्सो एस 375 एमजी दिया गया. इंजेक्शन दिये जाने के साथ ही तबीयत और बिगड़ गयी. कुछ ही देर में डॉक्टर के पास ही बच्ची की मौत हो गयी.
बच्ची की मौत के बाद मृतका के परिजनों सूचना दिये ही डॉक्टर फरार हो गया. परिजनों ने बच्ची के शव को लेकर शुक्रवार की देर रात फतेहपुर थाने पहुंचे. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि परिजनों के बयान पर डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement