14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : टेंडर के डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं शुरू हुई पार्किंग

ठेकेदार के फेल होने के बाद पैसा वसूलने की जिम्मेदारी दी गयी थी निगम के कर्मियों को गया : लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये पार्किंग स्थल का लाभ डेढ़ वर्ष बाद भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पार्किंग के लिए चयनित जगहाें पर फुटपाथी दुकानदाराें ने कब्जा जमा रखा है. आठ माह […]

ठेकेदार के फेल होने के बाद पैसा वसूलने की जिम्मेदारी दी गयी थी निगम के कर्मियों को
गया : लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये पार्किंग स्थल का लाभ डेढ़ वर्ष बाद भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पार्किंग के लिए चयनित जगहाें पर फुटपाथी दुकानदाराें ने कब्जा जमा रखा है. आठ माह पहले शहर में चार पार्किंग स्थल गांधी मैदान चर्च के पूर्वी छोर, पिलिग्रीम अस्पताल के उत्तर भाग, आजाद पार्क के उत्तरी व पश्चिमी भाग के लिए टेंडर निकाले गये थे. ठेकेदारों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी.
लेकिन, कुछ दिन बाद ही आजाद पार्क के पास स्थानीय दुकानदारों ने पार्किंग चार्ज वसूली का विरोध कर दिया. इसके तुरंत बाद ही ठेकेदार ने निगम को लिख कर दे दिया कि पहले विवाद रहित जगह चिह्नित कर पार्किंग स्थल के लिए चयन करें उसके बाद ही वसूली की जा सकती है.
वर्तमान पार्किंग स्थल से वसूली संभव नहीं है. इसके बाद नगर निगम के अधिकारी ने पार्किंग से वसूली की जिम्मेदारी निगम में तैनात एक सहायक को दी. कई महीना बीतने के बाद भी एक रुपये की वसूली भी पार्किंग से नहीं हो सकी है. इस संबंध में मार्केट शाखा के अधिकारी ने बताया कि पार्किंग से वसूली के लिए जिम्मेदारी दिये सहायक को वसूली नहीं होने के कारण नोटिस भी दिया गया है. इसके साथ ही दोबारा नोटिस देने की तैयारी की जा रही है.
जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया था पार्किंग कई बार प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम में शहर में चार जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया था. यह आशा की गयी थी कि शहर में पहुंचने वाले लोगों को वाहन पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थल उपलब्ध कराने के साथ-साथ निगम की आमदनी भी बढ़ेगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें