Advertisement
मानपुर : रावण दहन के दौरान रेलवे लाइन पर पुलिस ने बनायी ह्यूमन चेन
रसलपुर गुमटी पर हादसा टालने के लिए तत्पर दिखी पुलिस रेलवे फाटक खुला रहने के बाद भी ट्रेन पटरी से गुजरती दिखी मानपुर : गया-धनबाद रेलखंड के समीप रसलपुर गुमटी (रेलवे फाटक) पर रावण दहन कार्यक्रम के बाद छूटने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने समन्वय बना कर […]
रसलपुर गुमटी पर हादसा टालने के लिए तत्पर दिखी पुलिस
रेलवे फाटक खुला रहने के बाद भी ट्रेन पटरी से गुजरती दिखी
मानपुर : गया-धनबाद रेलखंड के समीप रसलपुर गुमटी (रेलवे फाटक) पर रावण दहन कार्यक्रम के बाद छूटने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने समन्वय बना कर ट्रेन पार करायी. इससे बड़े हादसे को रोका गया. जानकारी के अनुसार, रेलवे फाटक खुला रहने के बाद भी ट्रेन पटरी से गुजरती दिखी व वहां स्थानीय पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे लाइन के दोनों किनारे पर ह्यूमन चेन बनायी थी. इससे पुलिस व रेलवे विभाग के सुझबूझ से अगले लोगों को सबक लेने की आवश्यक्ता है. थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि रेलवे के अधिकारी से बात कर ऐसा काम किया गया. रेलवे का फाटक खुला इसलिए रखा गया कि कोई भी फाटक खुला रहने पर आगे का सिंगनल रेड रहेगा. इससे रेलवे के चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम दी.
इसके बाद रेलवे के चालक व गुमटी मैन ने वॉकीटॉकी से बात कर लाल सिंगनल पर काफी धीमी गति से ट्रेन को पार कराया. पुलिस रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर ह्यूमन चेन बना सुरक्षा में तैनात थे. इधर, कुछ लोगों को पहले तो कुछ अनहोनी जैसा दिखा कि आखिर रेलवे का फाटक खुला है और ट्रेन सायरन बजा आगे बढ़ रही है. लेकिन, जब इसकी जांच की गयी, तो पता चला कि रेलवे व स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह योजना सफल रही.
गौरतलब है कि पिछले 10 साल से रसलपुर खेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम किया आ रहा है. पिछले साल इसी गुमटी के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी, जो बाराडीह गांव का रहनेवाला था. वह रावण दहन कार्यक्रम में परिवारों के साथ भाग लेने जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement