22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया : बेटों ने नहीं किया पिंडदान, तो जयपुर से आकर पत्नियों ने किया पति का श्राद्ध-तर्पण

कंचन @ गया पुनर्जन्म की अवधारणा में विश्वास करनेवाले अधिकतर लोगों की इच्छा जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति पाने की होती है. इसी उपलब्धि को मोक्ष पाना कहा जाता है. धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है किजब तक मोक्ष नहीं प्राप्त होता, एक स्वर्गीय प्राणी को अलग-अलग जीवों के रूप में धरती पर […]

कंचन @ गया

पुनर्जन्म की अवधारणा में विश्वास करनेवाले अधिकतर लोगों की इच्छा जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति पाने की होती है. इसी उपलब्धि को मोक्ष पाना कहा जाता है. धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है किजब तक मोक्ष नहीं प्राप्त होता, एक स्वर्गीय प्राणी को अलग-अलग जीवों के रूप में धरती पर जन्म लेना पड़ता है. इससे बचने के लिए गया में पिंडदान का काफी महत्व बताया गया है. जन्म-मरण के इसीचक्र से अपने स्वर्गीय पतियों को मुक्ति दि लाने के लिए राजस्थान के जयपुर से पांच विधवाएं यहां श्राद्ध-पिंडदान के लिए पहुंची हैं. इन दिनों वे पांचों यहां 17 दिवसीय श्राद्ध कर्म में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें :देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश

पतियों के लिए 17 दिनी श्राद्ध-तर्पण करने आयीं पांचों महिलाओं ने बताया कि बेटों की उपेक्षा से पीड़ित होकर वे स्वयं अपने दम पर यहां पहुंची हैं. इनके मुताबिक, पहले तो लंबे समय तक वे इस बात काइंतजार करती रहीं कि बेटे स्वयं अपने पिता व अन्य पूर्वजों के लिए पिंडदान करेंगे. लेकिन, उनकी वर्षों की उदासीनता से क्षुब्ध इन विधवाओं ने खुद ही गया आने का फैसला किया. बेबी कुंवर और पुष्पा कुंवरनामक विधवा पिंडदानियों ने बताया कि उनके बेटे तो हैं ही, पर उनके होने और नहीं होने का कोई मतलब नहीं. उनका सवाल है कि जब उनके बेटों को अपने पिता के मोक्ष की न कामना है, न चिंता, तोउनसे उम्मीद किस बात की?

यह भी पढ़ें :सवर्णों को आरक्षण नहीं दिये जाने पर राजनीतिक पार्टियों का किया पिंडदान !

राजस्थान की राजधानी जयपुर के नंदरिया, बिहारीपुरा और मेहरा से आयी इन विधवा महिलाओं के पतियों का वर्षों पहले देहांत हो चुका है. बेबी कुंवर के मुताबिक, पिंडदान व तर्पण-श्राद्ध जैसे कर्म कांड मेंबेटे की आस्था भले ही नहीं हो, पर उन्हें है. वह अपने पति व अन्य पूर्वजों के लिए मोक्ष चाहती हैं. अवसर देख गया आने और पिंडदान की प्रक्रिया पूरी करने की योजना वह पहले ही बना चुकी थीं. उन्हें जैसे हीगया आने के लिए आसपास के लोगों का साथ मिला, वे भी पांचों यहां पधार गयीं. फिलहाल इनका पूरा ध्यान अपने पतियों और पूर्वजों की मोक्षप्राप्ति पर केंद्रित है.

यह भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया और उतार दिया मौत के घाट, …जानें क्या है मामला?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel