गया: शहर में नागरिक सुविधाओं पर एक करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड ने मंजूरी दी है. इस राशि से मद शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की जमीनों की घेराबंदी समेत महिला शौचालय व सामान्य शौचालय का निर्माण आदि कार्य कराये जायेंगे.
शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक के बाद मेयर विभा देवी ने बताया कि नागरिक सुविधाओं के अलावा नगर विकास विभाग से विभिन्न कार्यो के लिए भी राशि आवंटित की गयी. इस राशि से विभिन्न योजनाओं का चयन करना है. बैठक में मेयर के अलावा नगर आयुक्त रामविलास पासवान, वार्ड पार्षद व निगम के अधिकारी भी मौजूद थे.
राज्य सरकार के प्रति जताया आभार : मेयर विभा देवी, पार्षद संतोष सिंह व लालजी प्रसाद ने फल्गु रिवर फ्रंट कॉरिडर प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. मेयर ने कहा कि यह शहर के लिए वाकई बहुत बड़ा तोहफा होगा. वर्षो से प्रदूषित फल्गु नदी की गंदगी से सुरक्षा भी हो जायेगी. पार्षद संतोष सिंह ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उनके द्वारा ही यह प्रस्ताव लाया गया था, जिसे कमेटी के सदस्यों ने बहुमत से मंजूरी दी थी.
सड़कों व नालों का होगा जीर्णोद्धार : जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए भी राशि उपलब्ध करायी गयी है. इनमें राज्य योजना मद, चतुर्थ वित्त समेत अन्य मदों के पैसे भी शामिल हैं. इन पैसों से नाला, सड़क, निगम के राजस्व व मार्केट शाखा के कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.