गया: लोक शक्ति शिक्षण केंद्र, परैया की ओर से कौशल विकास व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. संस्था के सभाकक्ष में पैक्स प्रोग्राम के तहत इस प्रशिक्षण में पैक्स समन्वयक कन्हैया लाल दास ने ट्रेनिंग ले रहे लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
इसके तहत मनरेगा, सूचना का अधिकार अधिनियम, महादलितों के लिए वास भूमि अधिकार व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया. श्री दास ने छह से 14 वर्ष तक के बच्चों के अनिवार्य शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के विकास के लिए बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है. अभिभावकों की उदासीनता के कारण ही बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं.
संस्था के सचिव रामस्वरूप भाई ने बताया कि संगठनात्मक ढांचे के माध्यम से क्षमता बढ़ा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्राप्ति के लिए प्रयास करेंगे. आप सभी को सफलता जरूर मिलेगी. सोलरा, करहट्टा व परैया खुर्द पंचायत में अलग-अलग तिथियों में दो-दो दिनों दिया गया. शिविर के संचालन में अभय कुमार, रामेश्वर मांझी व कैलाश राम का सराहनीय योगदान रहा.