Advertisement
”हत्यारे को पकड़ें, नहीं तो खुद को फूंक डालूंगा”
गया : कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में चोरी के आरोप में पिटाई से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार न करने पर खुद को भी आग लगा कर आत्महत्या की चेतावनी दी है. दरअसल सोमवार को पीड़ित परिजन चंदौती थानाक्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले के मोहम्मद इश्तेयाक उर्फ कल्लू […]
गया : कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में चोरी के आरोप में पिटाई से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिजनों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार न करने पर खुद को भी आग लगा कर आत्महत्या की चेतावनी दी है. दरअसल सोमवार को पीड़ित परिजन चंदौती थानाक्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले के मोहम्मद इश्तेयाक उर्फ कल्लू ने अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय में पहुंच कर जम कर हंगामा किया. इश्तेयाक के हाथ में पेट्रोल का डब्बा होने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इश्तेयाद एसएसपी कार्यालय गेट के पास एसएसपी की गाड़ी के पहुंचते ही हंगामा करने लगे. उनके हाथ में पेट्रोल भरा डब्बा भी था. उनके बार-बार आग लगाने के धमकी से लोगों में भय हो गया. हंगामा को शांत कराने के लिए पहले एसएसपी के गार्ड व कार्यालय परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े. लेकिन, इश्तेयाद के हाथ में पेट्रोल का डब्बा देख एसएसपी राजीव मिश्रा भी गाड़ी से उतर कर सभी को समझाने लगे. बाद में पुलिस के जवानों ने इश्तेयाक से पेट्रोल का डब्बा छीन लिया.
इसके बाद भी पीड़ित परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. मोहम्मद इश्तेयाक गेट के पास जमीन पर ही लेट गये. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. एसएसपी तत्परता नहीं दिखाते, तो मोहम्मद इश्तेयाक के आग लगाने से बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि बाद में इश्तेयाक को समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया.
गौरतलब है कि कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में चोरी करने के लिए घर में घुसे दो को लोगों को पकड़ कर लोगों ने जम कर पीटा था. इसमें एक की मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान अलीगंज के रहनेवाले मोहम्मद इश्तेयाक अंसारी के 27 वर्षीय बेटे ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शहजाद उर्फ पेंटर के रूप में की गयी थी. घायल की पहचान कटारी इस्लामगंज के रहनेवाले मोहम्मद शकी का बेटा ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सैफ के रूप में की गयी थी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement