24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले का उद्घाटन आज

गया : भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी (अनंत चतुर्दशी) से प्रारंभ हाेकर आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलने वाले 17 दिवसीय राजकीय पितृपक्ष महासंगम की शुरुआत रविवार काे होगी. विष्णुपद मंदिर के बाहरी परिसर में पितृपक्ष महासंगम का उद्घाटन शाम चार बजे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी करेंगे. इस माैके पर आयाेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व […]

गया : भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी (अनंत चतुर्दशी) से प्रारंभ हाेकर आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलने वाले 17 दिवसीय राजकीय पितृपक्ष महासंगम की शुरुआत रविवार काे होगी. विष्णुपद मंदिर के बाहरी परिसर में पितृपक्ष महासंगम का उद्घाटन शाम चार बजे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी करेंगे.
इस माैके पर आयाेजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम नारायण मंडल करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा व विधि मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री प्रमाेद कुमार, गया व जहानाबाद के सांसद क्रमश: हरि मांझी व डॉ अरुण कुमार भी माैजूद रहेंगे.
हर राेज सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन व प्रवचन का भी हाेगा आयाेजन
इसी मंच से हर राेज शाम पांच से सात बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन के कलाकाराें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन के बाद शाम सात बजे से प्रवचन हाेगा.
पितृपक्ष महासंगम में देश के काेने-काेने व विदेश से भी अपने पितराें का पिंडदान व तर्पण कर मुक्ति दिलाने का उद्देश्य लिये गयाधाम पधारने वाले तीर्थयात्रियाें की सेवा के लिए सहायता व सेवा शिविर लगाये गये हैं. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पिंडवेदियों व सराेवराें की साफ-सफाई भी करा ली गयी है. पांच काेस क्षेत्र में फैले पिंडवेदियाें व सराेवराें तक पहुंचने के रास्ते काे भी जिला प्रशासन द्वारा दुरुस्त कराया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें