9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज गया में रहेंगे मुख्यमंत्री

गया : आयुक्त कार्यालय कैंपस में स्थापित जगदेव प्रसाद व दिग्घी तालाब के उत्तरी-पश्चिमी काेने पर स्थापित पूर्व मंत्री उपेंद्र नाथ वर्मा की मूर्तियों का अनावरण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे गया आ रहे हैं. मूर्ति अनावरण के बाद सीएम पितृपक्ष मेले की तैयारी समेत मुख्यमंत्री सात निश्चय व अन्य […]

गया : आयुक्त कार्यालय कैंपस में स्थापित जगदेव प्रसाद व दिग्घी तालाब के उत्तरी-पश्चिमी काेने पर स्थापित पूर्व मंत्री उपेंद्र नाथ वर्मा की मूर्तियों का अनावरण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे गया आ रहे हैं. मूर्ति अनावरण के बाद सीएम पितृपक्ष मेले की तैयारी समेत मुख्यमंत्री सात निश्चय व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. गौरतलब है कि पितृपक्ष मेला 23 सितंबर से शुरू हाे रहा है. हर वर्ष देश व विदेश से काफी संख्या में पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए गया पहुंचते हैं. गया जिला प्रशासन पितृपक्ष मेले के दौरान यहां आनेवाले तीर्थयात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधा मुहैया कराने की तैयारियों में जुटा है. अपने गया आगमन के दौरान सीएम विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना व पितृपक्ष मेला क्षेत्र का परिभ्रमण कर तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन काे लेकर डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार काे मूर्ति अनावरण हाेनेवाले दाेनाें स्थलाें का मुआयना किया. उन्हाेंने सबसे पहले बांस व कपड़े से बने गेट पर दूसरी तरफ भी कपड़ा डलवाने का निर्देश दिया.
अस्थायी शाैचालय व पानी की सुविधा बहाल करने के साथ आयुक्त कार्यालय कैंपस में जिस जगह मूर्ति स्थापित की गयी है, वहां पर लगे घास की मुकम्मल कटाई कर सुंदर दिखने लायक बनाने का निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि सूची के हिसाब से लिमिटेड लाेग ही अंदर आयें. बाकी लाेगाें काे बाहर ही राेक कर रखा जाये. दिग्घी तालाब कैंपस काे भी स्वच्छ व सुंदर दिखने लायक बनवाने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें