भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक l ज्यादा से ज्यादा महिला सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी
Advertisement
राजद समाज में विभेद पैदा कर रहा : भूपेंद्र
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक l ज्यादा से ज्यादा महिला सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की तैयारी लोकसभा स्तर पर बैठक करने व सदस्यता अभियान चलाने का मिला निर्देश बोधगया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा के […]
लोकसभा स्तर पर बैठक करने व सदस्यता अभियान चलाने का मिला निर्देश
बोधगया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुख्य रूप से कार्यसमिति के सदस्यों को बताया गया कि लोकसभा स्तर पर बैठकें करें व सदस्यता अभियान में तेजी लाएं. उन्होंने बताया कि भाजपा का प्रयास है कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा महिला सदस्यों को जोड़ा जाये. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बैठक में यह तय किया गया कि 2019 की लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 सीटों पर जीत हासिल करना है व इसके लिए सरकार द्वारा गरीबों की बेहतरी के लिए किये गये कार्यों के बारे में लोगों को बताना है.
बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के लिए उन्होंने राजद व कांग्रेस सहित उनके सहयोगी दलों को जिम्मेदार ठहराया व कहा कि राजद समाज में विभेद पैदा करने का काम करता है. भाजपा कभी भी राजद वाली राजनीति नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि राजद शासन की तुलना में एनडीए के शासनकाल में बिहार में आर्थिक विकास बढ़ा है व हमारी पार्टी गरीबों के लिए समर्पित है और सभी की उन्नति का प्रयास कर रही है. जन-धन योजना का कांग्रेस द्वारा विरोध किये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के 22 करोड़ गरीबों के
पार्टी नेताओं को िमला
जीत का गुरुमंत्र –
राजद समाज में…
जीवन में खुशहाली लाने का काम किया गया है. किसानों की आय फिलहालडेढ़ गुनी करने के लिए देश में बंद पड़े 99 सिंचाई योजनाओं पर काम शुरू करने की बात कही. डीजल-पेट्रोल की कीमत को अंतरराष्ट्रीय मामला बताया व अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होने की बात कही. लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर भूपेंद्र ने कहा कि जल्द ही सभी सहयोगी दल आपस में मिल बैठ कर तय कर लेंगे.
आयुष्मान योजना से 10 करोड़ लोगों को लाभ
राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि पिछले चार साल की सरकार में देश की 22 करोड़ लोगों को आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण किया गया है. पिछड़ा वर्ग आयोग का कांग्रेस व राजद ने विरोध किया था, पर अब उसे पारित करा लिया गया है. आयुष्मान योजना से 10 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सिर्फ बिहार में पांच करोड़ 85 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने डाकघरों के माध्यम से बैंकिंग सेवा शुरू करने का जिक्र किया व कहा कि भाजपा नीत सरकार ने चार वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement