कोंच : अपनी बहन के साथ गांव में अकेली रह रही एक युवती के साथ कोराप पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने आंती थाने में सरपंच के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के कोराप पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार ने गांव के ही एक युवती के साथ अकेला देख कर छेड़खानी की. उसका दुपट्टा छिन लिया. शोर मचाने के बाद सरपंच मौके से फरार हो गया. इसके बाद युवती ने आंती थाना में सरपंच मुकेश कुमार के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवती के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं.
युवती अपनी छोटी बहन के साथ गांव में ही रहती है. इसका लाभ सरपंच उठाना चाहता था. कुछ दिन पहले भी गलत काम करने का दबाव बनाते हुए युवती की साइकिल के टायर से सरपंच ने हवा निकाल दी थी. उसके बाद उसका हौसला और बढ़ गया. आरोप है कि सरपंच ने रिचार्ज कूपन लेने जा रही युवती के साथ अकेले रास्ते में दुपट्टा खींचना शुरू कर दिया. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद सरपंच भाग निकला. सरपंच की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.