राहत व बचाव के लिए हर संभव प्रयास: विधायक
Advertisement
अपर मोरहर नहर टूटी, देवकली में बाढ़
राहत व बचाव के लिए हर संभव प्रयास: विधायक सर्वे के बाद शुरू होगा सामूहिक रसोई : एसडीओ गुरारू/गुरुआ : रविवार की रात हुई बारिश व पानी के तेज बहाव के कारण अपर मोरहर नहर टूटने से गुरारू प्रखंड के देवकली गांव में पानी भर गया है. इससे बिगहा टोला व संजय नगर मोहल्ला के […]
सर्वे के बाद शुरू होगा सामूहिक रसोई : एसडीओ
गुरारू/गुरुआ : रविवार की रात हुई बारिश व पानी के तेज बहाव के कारण अपर मोरहर नहर टूटने से गुरारू प्रखंड के देवकली गांव में पानी भर गया है. इससे बिगहा टोला व संजय नगर मोहल्ला के करीब दो सौ घर चपेट में आ गये हैं. करीब 50 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं करीब 25 घरों के लोग बेघर होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं. कमलेश दास, कुंती देवी, महेश दास, सबिन्दर पासवान, सुरेश यादव और उपेंद्र दास सहित दर्जनों लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है.
उच्च विद्यालय देवकली के चारों तरफ पानी भरा है. इससे सोमवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ. सैकडों लोगों ने घर छोड़ कर सड़क पर अपना ठिकाना बना लिया है. स्थानीय युवा दीपक कुमार व विष्णु कुमार ने बताया कि सोमवार को सैकड़ों घरों में चूल्हा नहीं जल सका.जानवरों को चारे के लिए लाले पड़े हैं. बच्चों को बिस्कुट व चूड़ा खिला कर रखना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से करीब सौ एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी. कई एकड़ में लगायी गयी मक्का की फसल भी बर्बाद हो गयी.
जिनके घरों में घुसा पानी
जानकारी के अनुसार, देवकली गांव में रहनेवाले योगेंद्र यादव, सुखेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, प्रवेश यादव, किशोरी यादव, उमेश दास, मानकी पासवान, सुखेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, देवनंदन पासवान, महेंद्र पासवान, संजय पासवान, पप्पू पासवान, मुकेश पासवान, कमलेश पासवान, मिथिलेश पासवान, प्रमोद पासवान व रामसरेख पासवान सहित अन्य लोगों के घरों में पानी घुस गया. साथ ही कई लोगों के मिट्टी के घर क्षतिग्रस्त हो गये.
पहले से ही क्षतिग्रस्त थी नहर
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नहर पहले से टूटी हुई थी. तेज बारिश के कारण पानी गांव में घुस गया और बाढ़ जैसी हालत हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि नहर विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया जिसके कारण दैवीय आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है.
विधायक ने प्रभावित गांव का लिया जायजा : देवकली में बाढ़ की खबर सुनते ही गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी वहां पहुंचे व पूरे गांव का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राहत व बचाव के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत रंजन सिंह, भाजपा नेता डॉ अनुज कुमार, स्थानीय मुखिया चंद्रभूषण कुमार, उपप्रमुख संजीत कुमार व प्रफुल्ल कुमार सोनू भी मौजूद थे.
24 घंटे में स्थिति नहीं सुधरी, तो सामूहिक रसोई
एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि राहत व बचाव में टीम जुटी है. साथ ही सर्वे का काम चल रहा है. जरूरत के अनुसार राहत प्रदान की जायेगी. 24 घंटे में स्थिति नहीं सुधरी तो टेंट-तंबू लगा कर सामूहिक रसोई शुरू की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है. मंगलवार से मरम्मत शुरू की जायेगी. गुरारू के बीडीओ योगेंद्र पासवान व अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने भी देवकली गांव पहुंच कर राहत कार्य में मदद कर रहे हैं. इधर, गुरुआ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
रानीगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हो गया है. ऐसे में रोगियों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में आये रोगियों ने बताया कि यहां लोग अपनी–अपनी तबीयत ठीक कराने के लिए आते हैं लेकिन, जलजमाव में आने-जाने से तबीयत ठीक होने के बजाय और बिगड़ जाती है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ मोहम्मद असफाक हुसैन ने बताया कि अस्पताल परिसर में कहीं से भी पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है. चारों ओर से पानी की निकासी बंद हो जाने के कारण वर्षा के दिनों में हमेशा परिसर में पानी भरा रहता है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया गया है. उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को भी इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने वरीय पदाधिकारी से समस्या का समाधान निकालने की मांग की है.
डीएम ने मांगी रिपोर्ट
देवकली गांव के कई घरों में पानी घुस जाने की की सूचना पर डीएम अभिषेक सिंह ने टिकारी एसडीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही बाढ़ की चपेट में आनेवाले परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement