Advertisement
आज गया पहुंचेगा मक्का से हजयात्रियों का पहला जत्था
पटना/गया : मक्का से हज यात्रियों की वापसी की सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को मक्का से 150 यात्रियों का दल गया एयरपोर्ट पर उतरेगा, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. हज की मुकद्दस यात्रा से लौटनेवाले यात्रियों का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की अगुआई में बिहार हज कमेटी स्वागत करेगी. सभी […]
पटना/गया : मक्का से हज यात्रियों की वापसी की सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को मक्का से 150 यात्रियों का दल गया एयरपोर्ट पर उतरेगा, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. हज की मुकद्दस यात्रा से लौटनेवाले यात्रियों का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की अगुआई में बिहार हज कमेटी स्वागत करेगी.
सभी यात्रियों की गया एयरपोर्ट पर भव्य अगवानी होगी.एयर इंडिया की फ्लाइट से ही सभी हाजी पहुंचेंगे. 28 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी हज यात्री अपने घर लौट आयेंगे. हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि हज यात्रा पूरी करने के बाद सभी वापस वतन लौट रहे हैं. उनके भव्य स्वागत की सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. मंत्री जी की अगुआई में हम सब उनका स्वागत करेंगे और यह अपील करेंगे कि हज का पाक संदेश सभी तक पहुंचाएं.
बिहार से मक्का गये थे कुल 4798 हाजी : इस बार हज यात्रा पर बिहार से कुल 4798 यात्रियों ने हज का मुकद्दस सफर तय किया. 14 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक हज यात्रा में हर रोज एक जत्था में हज यात्री गया के लिए पटना से एसी बस से रवाना हुए. हज भवन से ही प्रदेश के सभी जिलों से आजमीन-ए-हज आये और यहां से गया और गया से हवाई जहाज के जरिये मक्का रवाना हुए थे. इसके लिए बिहार स्टेट हज कमेटी ने हज भवन में सभी हाजियों के लिए सेंट्रलाइज एसी कमरे के साथ बेहतर बेड और भोजन की व्यवस्था की थी.
हाजियों के साथ आनेवाले परिवार के लोगों के लिए भी छत पर रहने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. हज यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पटना के हज भवन में स्पेशल कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. हज यात्रियों को गया एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए उनके परिवार वाले भी गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement