34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया : अब चांदी के हुए विष्णुपद मंदिर के दोनों गेट, बनारस के कारीगरों ने बनाया

बनारस के कारीगराें ने सागवान की लकड़ी से बने किवाड़ पर चढ़ाया चांदी का पत्तर गया : सावन शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर बुधवार से विष्णुपद मंदिर में दाेलनाेत्सव शुरू हुआ आैर इसी के साथ मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश व निकास दाेनाें द्वार चांदी के हाे गये. अब ये दाेनाें द्वार श्रद्धालुआें काे […]

बनारस के कारीगराें ने सागवान की लकड़ी से बने किवाड़ पर चढ़ाया चांदी का पत्तर
गया : सावन शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर बुधवार से विष्णुपद मंदिर में दाेलनाेत्सव शुरू हुआ आैर इसी के साथ मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश व निकास दाेनाें द्वार चांदी के हाे गये. अब ये दाेनाें द्वार श्रद्धालुआें काे आैर आकर्षित करेंगे. बुधवार काे निकास द्वार के सागवान की लकड़ी से बने किवाड़ व चाैखट पर चांदी का पत्तर चढ़ा उद्घाटन कर दिया गया. इससे दाे साल पहले नाै मई 2016 काे विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह के मुख्य दरवाजे पर भी चांदी का पत्तर चढ़ाया गया था.
देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुआें के लिए यह मंदिर अब आकर्षक लगने लगा है. विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव पंडाजी गजाधर लाल पाठक उर्फ गाजाे बाबू ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर 42 किलाे चांदी का पत्तर मढ़ा गया था व बुधवार काे निकास द्वार पर 30 किलाे चांदी का पत्तर मढ़ा गया.
इसके लिए कुशल कारीगर बनारस के संजय कसेरा काे बुलाया गया था. वे करीब चार दिनाें से इस कार्य में लगे थे. मंदिर के गर्भगृह का मुख्य दरवाजा 14 फुट ऊंचा व 10 फुट चाैड़ा है, जबकि निकास द्वार छह फुट ऊंचा व चार फुट चाैड़ा है. दोनों दाे-दाे पल्ले के द्वार हैं. इसी के साथ गयाधाम का यह इकलाैता मंदिर है, जिसके दाेनाें दरवाजे चांदी के हैं.
मंदिर का साेने का ध्वज 50 किलाे का है
विष्णुपद मंदिर के सबसे ऊपरी भाग यानी टॉप पर 50 किलाेग्राम वजन के साेने का ध्वज सुशाेभित है. इस पर कलश भी लगा है. गर्भगृह में 50 किलाेग्राम चांदी की छतरी है.
50 किलाेग्राम का अष्ट पहल है. ये तीनाें सामान पंडाजी बाल गाेविंद सेन के पूर्वजाें ने मंदिर काे श्रद्धा से दिया था. मंदिर का झूला भी चांदी का ही है. 60 किलाे चांदी का रजत मंडप भी है, जिसे विशेष शृंगार के माैके पर लगाया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें