11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में यात्रा कर रहीं युवतियों से छेड़छाड़ गया जा रहा था परिवार

विरोध करने नदवां स्टेशन पर साथियों को बुलाकर सभी को लाठी-डंडे से पीटा, चार जख्मी मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर मंगलवार की रात लाडी- डंडे से लैस आधा दर्जन युवकों ने महिला बोगी में गया जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया . बाद में जीआरपी […]

विरोध करने नदवां स्टेशन पर साथियों को बुलाकर सभी को लाठी-डंडे से पीटा, चार जख्मी

मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर मंगलवार की रात लाडी- डंडे से लैस आधा दर्जन युवकों ने महिला बोगी में गया जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया .

बाद में जीआरपी ने उक्त सभी घायलों को तारेगना स्टेशन पर उतार कर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया .समाचार भेजे जाने तक जीआरपी उक्त परिवार को गया भेजने की तैयारी कर रही थी. घटना का कारण पटना से ट्रेन खुलने के बाद कुछ युवकों द्वारा पहले सीट लेने व उक्त परिवार के साथ यात्रा कर रही दो युवतियों के ऊपर फब्तियां कसने को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है .

इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गया के एक ही परिवार के कुछ सदस्य पटना में किसी चिकित्सक से इलाज करा गया 63257 अप सवारी गाड़ी से मंगलवार की रात जा रहे थे .इसी दौरान उक्त बोगी में कुछ लड़के सवार हो गये और पहले सीट देने को कहा .जब गया के लोगों ने उन्हें सीट दे दी तो उक्त लड़कों द्वारा तरह-तरह की फब्तियां कसी जाने लगीं .इससे यात्रा कर रहे परिवार के साथ दो युवतियां समेत अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया .इसी बात को लेकर बात बढ़ गयी, लेकिन उस वक्त लड़के उनके सामने कमजोर पड़ गये .

बाद में उन लड़कों ने फोन कर अपने कुछ समर्थकों को नदवां स्टेशन पर बुला लिया. ट्रेन जैसे ही नदवां स्टेशन पर रुकी सभी लाडी-डंडे से परिवार वालों को पीटने लगे.इस हमले में नयी गोदाम, गया की आशा रानी ( 40 वर्ष), सोनी कुमारी (18 वर्ष) एवं खुशी कुमारी (16 वर्ष ) के साथ नूतन नगर, गया के शुभम् कुमार (21 वर्ष) जख्मी हो गये . इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर उन लड़कों की पहचान के लिए पुलिस छानबीन में जुट गयी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें