Advertisement
कर्ज चुकाने से बचने के लिए खुद रची अपहरण की साजिश
इमामगंज : रानीगंज बाजार से दिनदहाड़े डुमरिया थाने के बसडीहा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार के अपहरण की शिकायत इमामगंज थाने की पुलिस के समक्ष बुधवार को उसके भाई नीतेश कुमार ने की. इस मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और हर बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी. 24 घंटे के अंदर ही […]
इमामगंज : रानीगंज बाजार से दिनदहाड़े डुमरिया थाने के बसडीहा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार के अपहरण की शिकायत इमामगंज थाने की पुलिस के समक्ष बुधवार को उसके भाई नीतेश कुमार ने की.
इस मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और हर बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर लिया और उसे खुद की रची हुई साजिश करार दिया. इमामगंज कैंप के डीएसपी सह आइपीएस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि रोशन के अपहरण होने की शिकायत उसके भाई नीतेश ने थाने में की.
वह पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दबाव बनाने लगा. उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. पुलिस ने नीतेश से पूछताछ व उसके मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर छानबीन करनी शुरू कर दी. इसी बीच कथित रूप से अपहृत रोशन ने अपने भाई के पास कई बार लगातार कॉल की. बातचीत में नीतेश ने उसे बताया कि वह अभी पुलिस के पास है.
इसी बीच पुलिस की एक टीम रोशन के मोबाइल फोन का लोकेशन लेने में जुटी थी. उसकी लोकेशन रांची के आसपास बता रहा था. लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम उसके भाई नीतेश को लेकर रांची के लिए रवाना हो गयी. इसकी जानकारी जब रोशन को लगी तो वह अपने आप को घिरता देख उसने फिर साजिश रची और अपने आप को कोकराझार थाने में जाकर वहां के पुलिस पदाधिकारियों को अपहरण की झूठी कहानी बतायी. इसी बीच वहां इमामगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गयी और उससे पूछताछ कर रही है.
युवक चलाता है राइस मिल
डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रोशन के बारे में कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. फिलहाल पता चला है कि रोशन राइस मिल चलाता है. उसके मिल में कई पैक्स अध्यक्षों ने धान दिया था. इसके बाद रोशन अब तक पैक्स अध्यक्षों को चावल दे रहा है और न ही रुपये. पैक्स अध्यक्षों ने रोशन पर चावल या रुपये के लिये दबाव बनाना शुरू किया तो उसने अपहरण का झूठा नाटक रच दिया. उन्होंने बताया कि रोशन को इमामगंज लाया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement