17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहड़ा व्यापार मंडल चुनाव में खूनखराबा, एक गंभीर

खिजरसराय (गया) : मोहड़ा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये. इस घटना में राइफल में लगे चाकू से पेट कटने से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद वहां दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलायी गयीं. एक के घायल […]

खिजरसराय (गया) : मोहड़ा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये. इस घटना में राइफल में लगे चाकू से पेट कटने से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद वहां दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलायी गयीं. एक के घायल होते ही प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
घायल को इलाज के लिए तुरंत अतरी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह अमलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ वाहनों से घर से निकले और मोहनपुर के समीप चुन्नी देवी के समर्थकों से भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
इस बीच चुन्नी देवी के समर्थन में रहे तेतर पंचायत के मुखिया चुन्नू सिंह वाहन में सवार तेतर पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह को अपने साथ ले जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रतिरोध के कारण मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. इस दौरान ऐर विकोपुर के वार्ड सदस्य मनोज कुमार राइफल के प्रहार से बुरी तरह घायल हो गये. इसके बाद अमलेश सिंह के समर्थकों की संख्या ज्यादा होने के कारण मुखिया चुन्नू सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ निकल गये. अमलेश सिंह के भाई शीमल सिंह ने बताया कि मारपीट में कई वाहनों के शीशे टूट गये.
इस दौरान विरोधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. मारपीट में चुन्नू सिंह के भाई के भी सिर फटने की सूचना है. एक अन्य घायल मनोज कुमार को अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नीमचक बथानी डीएसपी रमेश कुमार दूबे ने बताया कि कि मनोज कुमार के बयान पर अतरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष निवास कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.
अमलेश बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष
मोहड़ा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा. प्रखंड कार्यालय में हुए चुनाव में छह वोट पाकर गहलौर के पैक्स अध्यक्ष अमलेश कुमार व्यापार मंडल के अध्यक्ष घोषित किये गये. वहीं, दरियापुर के पैक्स अध्यक्ष चुन्नी देवी को काफी गहमागहमी में मात्र तीन सदस्यों के वोट से ही संतोष करना पड़ा. निर्वाची पदाधिकारी राजमति पासवान व सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार ने अमलेश कुमार को विजयी घोषित किया. चुनाव में जहानाबाद के डीसीएलआर अमिताभ सिन्हा पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात थे.
मोहड़ा व्यापार मंडल चुनाव में खूनखराबा, एक गंभीर
खिजरसराय (गया) : मोहड़ा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये. इस घटना में राइफल में लगे चाकू से पेट कटने से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद वहां दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलायी गयीं. एक के घायल होते ही प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायल को इलाज के लिए तुरंत अतरी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह अमलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ वाहनों से घर से निकले और मोहनपुर के समीप चुन्नी देवी के समर्थकों से भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस बीच चुन्नी देवी के समर्थन में रहे तेतर पंचायत के मुखिया चुन्नू सिंह वाहन में सवार तेतर पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह को अपने साथ ले जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रतिरोध के कारण मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. इस दौरान ऐर विकोपुर के वार्ड सदस्य मनोज कुमार राइफल के प्रहार से बुरी तरह घायल हो गये.
इसके बाद अमलेश सिंह के समर्थकों की संख्या ज्यादा होने के कारण मुखिया चुन्नू सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ निकल गये. अमलेश सिंह के भाई शीमल सिंह ने बताया कि मारपीट में कई वाहनों के शीशे टूट गये. इस दौरान विरोधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. मारपीट में चुन्नू सिंह के भाई के भी सिर फटने की सूचना है. एक अन्य घायल मनोज कुमार को अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नीमचक बथानी डीएसपी रमेश कुमार दूबे ने बताया कि कि मनोज कुमार के बयान पर अतरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष निवास कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.
अमलेश बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष
मोहड़ा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा. प्रखंड कार्यालय में हुए चुनाव में छह वोट पाकर गहलौर के पैक्स अध्यक्ष अमलेश कुमार व्यापार मंडल के अध्यक्ष घोषित किये गये. वहीं, दरियापुर के पैक्स अध्यक्ष चुन्नी देवी को काफी गहमागहमी में मात्र तीन सदस्यों के वोट से ही संतोष करना पड़ा. निर्वाची पदाधिकारी राजमति पासवान व सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार ने अमलेश कुमार को विजयी घोषित किया. चुनाव में जहानाबाद के डीसीएलआर अमिताभ सिन्हा पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें