Advertisement
गुरपा स्टेशन के पास ट्रैक्शन तार टूटा, कई ट्रेनें अटकी
फतेहपुर/गुरारू/गया : गया-गोमो रेलखंड स्थित गुरपा स्टेशन के पास गुरुवार की देर 11 बजकर 50 मिनट पर ट्रैक्शन तार टूट जाने के कारण लगभग 20 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक्शन तार टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर ट्रैक्शन तार को जोड़ने का काम शुरू […]
फतेहपुर/गुरारू/गया : गया-गोमो रेलखंड स्थित गुरपा स्टेशन के पास गुरुवार की देर 11 बजकर 50 मिनट पर ट्रैक्शन तार टूट जाने के कारण लगभग 20 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक्शन तार टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर ट्रैक्शन तार को जोड़ने का काम शुरू किया.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्शन तार जोड़ने में लगभग 12 घंटे लग गये. इस दौरान अप व डाउन रेल लाइन पर परिचालन बाधित रहा. तार जोड़ने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान कोडरमा, फतेहपुर, गुरपा, टनकुप्पा, गया, गुरारू सहित अन्य स्टेशनों पर जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं. रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने लामबंद होकर अाक्रोश भी जताया.
रेल यात्रियों ने ट्रेन रोक कर किया हंगामा
पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची एक्सप्रेस ट्रेन रात में 1. 30 रुकी और सुबह 11 बजे खुली. इससे पहले गुरपा स्थित यदू ग्राम अपलाइन के पास जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रेलयात्रियों ने ट्रेन रोक कर हंगामा किया. रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी है. हंगामा की सूचना मिलते ही गुरपा के ओपी पुलिस व एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
रेलयात्रियों ने आरोप लगाया कि यदू ग्राम अपलाइन के पास जंगली इलाका है. ट्रेन इस जगह पर क्यों रुकी है. पुलिस प्रशासन ने रेलयात्रियों को बताया कि गया-गोमो रेलखंड स्थित गुरपा स्टेशन के पास ट्रैक्शन तार टूट जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. इस कारण ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा. इसके बाद रेल यात्री शांत हुए.
गुरारू रेलवे स्टेशन पर रुकी रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
गुरारू रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की सुबह सात बज कर 35 मिनट में रुकी और नौ बज कर 30 पर छूटी. वहीं दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पांच बज कर 36 मिनट पर रुकी रही और छह बजकर 13 मिनट खुली. वहीं दुरांतो एक्सप्रेस 10 बज कर छह मिनट पर रुकी और 11 बज कर 33 मिनट पर खुली. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलयात्रियों ने बताया कि गुरारू रेलवे स्टेशन पर नानी, बिजली व शौचालय की सुविधा नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement