Advertisement
बाजार घुमाने के नाम पर पत्नी की मायके से बुला कर की हत्या
गया : बाजार घुमाने के नाम पर पत्नी को मायके से बुला कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने के कारण ट्रेनों के गुजरने से क्षत-विक्षत हो गया था. मृतका के एक पैर का भी पता नहीं चल रहा था. मृतका की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के […]
गया : बाजार घुमाने के नाम पर पत्नी को मायके से बुला कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने के कारण ट्रेनों के गुजरने से क्षत-विक्षत हो गया था. मृतका के एक पैर का भी पता नहीं चल रहा था. मृतका की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के धुर्वे गांव के रहनेवाले रूनु यादव की 20 वर्षीय बेटी कुंती कुमारी के रूप में की गयी है.
शव उठाने को लेकर चंदौती, रेलवे व मेडिकल थाने की पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद होता रहा. करीब आठ घंटे तक शव पुलिस सूचना के बाद भी घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के आने में हुई देरी के कारण गया-परैया रोड को जाम कर दिया. करीब छह घंटे बाद पुलिस अधिकारी के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया और शव को उठाने दिया.
बाद में मेडिकल थानाध्यक्ष ने यह कहते हुए शव को उठाया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया जाये. उसके बाद जिस थाना क्षेत्र का मामला होगा वहां केस ट्रांसफर कर दिया जायेगा. बातचीत के बाद पूरी तौर से मामला सलट गया और चंदौती थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
यह है पूरा मामला
कुंती की बहन गौरी देवी ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले उनकी बहन कुंती की शादी परैया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रहनेवाले बलिराम यादव के बेटे पिंटू कुमार से हुई थी. गौना नहीं होने के कारण बहन मायके में रह रही थी. हालांकि कई बार पिंटू ससुराल आया था. कुछ दिन पहले बिना गौना के ही पिंटू की चचेरी बहन की शादी में बलिराम यादव कुंती को मायके से सोनवर्षा ले गये थे और 15 दिनों बाद विदाई कर दी थी. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पिंटू ने फोन कर बताया कि वह कुंती को बाजार घुमाने के लिए ले जाना चाहता है.
उसके बाद तीन बजे फोन कर बताया कि वह गांव के बाहर पहुंच गया है. कुंती भी बाजार जाने के लिए पति के साथ तैयार हो गयी. बाजार जाने के बाद देर रात वापस नहीं लौटने पर कुंती के परिजन सोनवर्षा में उसकी खोज में पहुंचे. वहां पिंटू के पिता ने बताया कि वह यहां नहीं आयी है. इधर-उधर खोजने के बाद परिजन घर चले आये. सुबह में दोबारा खोजबीन करने निकले, तो इस दौरान घुटिया के एक व्यक्ति ने बताया कि साधुचक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा है. जाकर देखा, तो पाया कि शव कुंती का है.
गला घोटा, फिर धारदार हथियार से काटा
लोगों का कहना है कि शव को देख कर साफ पता चलता है कि कुंती की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या की गयी और धारदार हथियार से शरीर में कई जगह वार किये गये थे. शव के आसपास ही कुंती के पर्स, प्लास्टिक का थैला व चप्पल पड़ा मिला मिला है. लोगों ने बताया कि हत्यावाली जगह से कुंती का मायके महज एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. हत्यारे ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है, ताकि हत्या के कारण ही बदल जाये. परिजनों ने बताया कि शव की सूचना सबसे पहले परिजनों ने चंदौती थाने को दी. वहां से जवाब दिया गया कि यह मामला रेल थाने का है. रेल थाने की पुलिस पहुंची, इसके बाद यहां चंदौती व मेडिकल थाने की पुलिस पहुंची, उसके बाद रेल डीएसपी सुनील कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को उठाया.
मृतका की मां मीना देवी ने बताया कि कुंती का पति पिंटू भट्ठा पर पार्टनर बनने के लिए हमारे यहां पैसे के लिए दबाव बना रहा था. पिंटू का कहना था कि कुंती अपने मायके से पैसा लाकर दे ताकि हम भी भट्ठे में हिस्सेदार बने. ऐसे पिंटू तत्काल में अपने चाचा के भट्ठे पर ड्राइवरी करता है.
यह कहना है अधिकारियों का
रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि रेल पुलिस रेलवे ट्रैक पर लाश होने की खबर पर पहुंची थी. लोगों ने बताया कि विवाहिता की हत्या रेल ट्रैक के नीचे खेत में की गयी है. हत्या के कारण को छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. लोगों ने साफ कहा कि इस मामले में मुकदमा चंदौती थाने में दर्ज कराना है. इसलिए रेल पुलिस वहां से वापस चली आयी.
इधर, चंदौती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार ने बताया कि धुर्वे गांव की विवाहिता की हत्या बाजार घुमाने के नाम पर ले गये पति ने कर दी. हालांकि शव रेलवे ट्रैक पर फेंका हुआ था. लेकिन, रेल पुलिस का कहना था कि हत्या खेत में करके साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. इसलिए मृतका के परिजन के बयान पर चंदौती थाने में ही मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement